विज्ञापन
This Article is From Dec 06, 2020

क्लीनिकल टेस्ट: पुणे में 17 लोगों को लगाया गया स्पुतनिक वी टीका

खबरों के अनुसार भारत ने रूस से इस टीके की 10 करोड़ खुराक खरीदी है

क्लीनिकल टेस्ट: पुणे में 17 लोगों को लगाया गया स्पुतनिक वी टीका
प्रतीकात्मक तस्वीर
पुणे:

महाराष्ट्र में पुणे के एक अस्पताल में मानव परीक्षण के तहत 17 स्वयंसेवकों को रूस के स्पुतनिक वी कोरोना वायरस टीका लगाया गया है. डॉक्टरों ने रविवार को यह जानकारी दी. यह टीका गामालेया नेशनल रिसर्च सेंटर फॉर एपिडेमियोलोजी एंड माइक्रोबायोलॉजी और रूसी डायरेक्ट इनवेस्टमेंट फंड (आरडीआईएफ) द्वारा मिलकर विकसित किया गया है.

खबरों के अनुसार भारत ने रूस से इस टीके की 10 करोड़ खुराक खरीदी है. यहां नोबल अस्पताल के ‘क्लीनकल रिसर्च डिपार्टमेंट' के प्रमुख डॉ. एस के राउत ने कहा, ‘‘मानव परीक्षण के तहत पिछले तीन दिनों में 17 स्वस्थ स्वयंसेवकों को स्पुतनिक टीका लगाया गया है. बृहस्पतिवार को यह प्रकिया शुरू हुई थी.''

यह भी पढ़ें- Covid-19 के लिए रूस में बनी कोरोना वैक्सीन Sputnik V 95% प्रभावी, रिसर्चर्स ने दी जानकारी

उन्होंने कहा, ‘‘जिन्हें टीका लगाया गया है, वे सभी अगले कुछ दिनों तक निगरानी में रहेंगे.'' डॉक्टरों ने कहा कि स्वयंसेवकों का चयन निर्धारित मानदंडों के अनुसार किया गया था क्योंकि वे स्वस्थ होने चाहिए थे.
 

खत्म हुआ इंतजार, आ गई कोरोना की पहली वैक्सीन

Pfizer COVID-19 Vaccine:

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com