विज्ञापन
Story ProgressBack

राम दाना, वीगन फूड : CJI ने बताया डाइट के जरिए कैसे दिमाग पर रखते हैं कंट्रोल

सीजीआई ने बातचीत के दौरान बताया कि वह कैसे 25 साल से योगा और आयुर्वेदिक डाइट के जरिए खुद को फिट रखते हैं.

Read Time: 3 mins
राम दाना, वीगन फूड :  CJI ने बताया डाइट के जरिए कैसे दिमाग पर रखते हैं कंट्रोल
नई दिल्ली:

सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ (Chief Justice DY Chandrachud) ने एनडीटीवी के साथ विशेष बातचीत में न्यायिक सुधार से लेकर अपने व्यक्तिगत जीवन के तमाम मुद्दों पर भी खुलकर बात की. डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि मुझे लगता है जो भी हम खाते हैं, उसका दिमाग पर असर पड़ता है. मुझे लगता है फिटनेस अंदर से आती है, आपके खुद के अंदर से, आपके दिमाग से, आपके दिल से. आप जितना चाहेंगे उतने फिट रहेंगे.

सीजेआई ने बताया, "मैं साबूदाना नहीं, राम दाना खाता हूं. पिछले 25 वर्ष से सोमवार का व्रत रखता हूं. महाराष्ट्र में राम दाना जरूर खाया जाता है. हम मराठी में लाया कहते हैं. ये बहुत हल्का खाना है लेकिन सबसे ज्यादा हेल्दी होती है."

 25 साल से योग कर रहे हैं सीजेआई
 सीजीआई ने बातचीत के दौरान बताया कि वह कैसे 25 साल से योगा और आयुर्वेदिक डाइट के जरिए खुद को फिट रखते हैं. उन्होंने कहा, "मेरा दिन सुबह 3.30 बजे शुरू हो जाता है. उस समय वातावरण शांत होता है, उस समय मैं चिंतन कर सकता हूं. मैं 25 साल से योग कर रहा हूं. मैं और मेरी पत्नी जो कि मेरी सबसे अच्छी दोस्त हैं, दोनों ही वीगन हैं. हम आयुर्वेदिक डाइट लेते हैं, हमारी लाइफस्टाइल प्लांट बेस है."

"मैंने जिंदगी के हर एक पहलू को देखा है"
जिंदगी के अनुभवों के बारे में उन्होंने बताया, "मेरी जिंदगी भी दूसरों की तरह ऊंच-नीच से भरी रही है. मैंने जिंदगी के हर एक पहलू को देखा है. आपको हमेशा उम्मीद बनाए रखनी चाहिए. कैसी भी परेशानी हो, उससे ओवरकम करना चाहिए. हर कठिनाई के पीछे एक वजह होती है, उसे समझना जरूरी है. आपको उसके बारे तब पता नहीं चलेगा, कुछ दिनों के बाद में आपको पता चल जाएगा."

सबको साथ लेकर चलने की है कोशिश : CJI 
CJI ने कहा, "सुप्रीम कोर्ट में हम सभी मामलों को बहुत गंभीरता से लेते हैं. हो सकता है कि वो किसी के लिए छोटे मुद्दे हों, लेकिन हमारे लिए हर केस अपने आप में स्पेशन होता है. टेक्नोलॉजी के जमाने में हम सबको साथ लेकर चलने की कोशिश करते हैं. कोई पीछे ना छूटे, ये सुनिश्चित करने के लिए हमने '18000 ई- सेवा केंद्र' बनाया है. जबकि ई- कोर्ट प्रोजेक्ट का मकसद सारी ई- सुविधाएं एक जगह पर मुहैया कराना है."

ये भी पढ़ें- : 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
ओम बिरला के भाषण के मुरीद हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आपातकाल की तानाशाही से तुलना
राम दाना, वीगन फूड :  CJI ने बताया डाइट के जरिए कैसे दिमाग पर रखते हैं कंट्रोल
अब भारत में आम नहीं, केला है फलों का 'राजा', जानिए क्यों ?
Next Article
अब भारत में आम नहीं, केला है फलों का 'राजा', जानिए क्यों ?
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;