गांधीनगर:
अहमदाबाद के नरोदा गाम पुलिस लाइन्स में मंगलवार देर रात सीआईएसएफ के एक जवान ने नशे की हालत में अंधाधुंध गोलियां चलाईं, जिससे तीन महिलाओं सहित छह लोग घायल हो गए। पुलिस नियंत्रण कक्ष ने बुधवार सुबह कहा कि जवान बलविंदर सिंह नशे की हालत में पुलिस लाइन की एक इमारत पर चढ़ गया और अपनी बंदूक से उसने कई गोलियां चला दीं। घायलों में एक महिला की हालत गम्भीर बताई गई है। उसे अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है। नशे की हालत में जवान किसी की कोई बात सुनने की स्थिति में नहीं था और उसे पांव में गोली मारकर नियंत्रण में लिया गया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सीआईएसएफ, जवान, छह लोग घायल