चीन का सड़क निर्माण दल पिछले हफ्ते अरुणाचल प्रदेश के तूतिंग क्षेत्र में भारतीय क्षेत्र में करीब एक किलोमीटर अंदर तक आ गया था, लेकिन भारतीय सैनिकों द्वारा विरोध करने पर वे लौट गये. वहीं गुरुवार को सरकार फिर से तीन तलाक़ बिल को राज्यसभा में पास करवाने की कोशिश करेगी. हालांकि राज्यसभा में संख्या बल न होने की वजह से ट्रिपल तलाक बिल पास कराना सरकार के लिए बड़ी चुनौती है.मुंबई के मरोल इलाक़े में एक मैमून मंज़िल नाम के एक रिहायशी इमारत में आग लगने से 4 लोगों की मौत हो गई. हादसे में 7 लोग घायल हैं जिनका इलाज चल रहा है. उधर, सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म 'टाइगर जिंदा है' को रिलीज हुए 13 दिन बीत चुके हैं. लेकिन फिल्म का क्रेज दर्शकों के बीच अब भी बरकरार है, इसका अंदाजा आप फिल्म के कलेक्शन से लगा सकते हैं. पहले हफ्ते में 200 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस करने के बाद सलमान-कैटरीना की यह फिल्म 300 करोड़ के क्लब में शामिल को तैयार है. वहीं भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का नतीजा जो भी रहे, टीम इंडिया की शीर्ष टेस्ट रैंकिंग पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है.
1- अरुणाचल प्रदेश में एक किलोमीटर तक घुसे चीनी सैनिक, भारत के विरोध पर लौटे
चीन का सड़क निर्माण दल पिछले हफ्ते अरुणाचल प्रदेश के तूतिंग क्षेत्र में भारतीय क्षेत्र में करीब एक किलोमीटर अंदर तक आ गया था, लेकिन भारतीय सैनिकों द्वारा विरोध करने पर वे लौट गये. सूत्रों ने बताया कि असैन्य दल मार्ग गतिविधियों के लिए आए थे लेकिन भारतीय सैनिकों द्वारा विरोध किये जाने पर वे खुदाई करने वाले उपकरण सहित सड़क बनाने में काम आने वाले कई उपकरण छोड़कर लौट गये.
2- राज्यसभा में तीन तलाक बिल: सरकार के पास दो दिन, विपक्ष सेलेक्ट कमेटी की मांग पर अड़ा
बुधवार को तीन तलाक़ बिल राज्यसभा में पेश हुआ. इस पर जमकर हंगामा हुआ और अब गुरुवार को फिर सरकार इस बिल को पास करवाने की कोशिश कर सकती है. हालांकि राज्यसभा में संख्या बल न होने की वजह से ट्रिपल तलाक बिल पास कराना सरकार के लिए बड़ी चुनौती है. विपक्ष की मांग है कि ट्रिपल तलाक बिल में कई खामियां हैं और उसे सेलेक्ट कमेटी के पास भेजा जाना चाहिए. बुधवार को वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि कांग्रेस अप्रत्यक्ष रूप से तीन तलाक बिल का विरोध कर रही है. सरकार के पास शीतकालीन सत्र में बिल पास करवाने के लिए सिर्फ गुरुवार और शुक्रवार का वक्त बचा है.
3- मुंबई के मरोल इलाके में एक इमारत में लगी आग में 4 लोगों की मौत
4- Tiger Zinda Hai Box Office Collection: 2 हफ्ते में 300 करोड़ के क्लब में शामिल हो पाएगी सलमान की फिल्म?
टॉप न्यूज @ 8 बजे: मुंबई के मरोल में इमारत में आग, चार की मौत
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं