विज्ञापन
This Article is From Oct 09, 2016

छत्तीसगढ़ : फेसबुक पर IAS अधिकारी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय का योगदान पूछा, तो हुआ तबादला

छत्तीसगढ़ : फेसबुक पर IAS अधिकारी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय का योगदान पूछा, तो हुआ तबादला
IAS अधिकारी शिव अनंत तायल (नीली शर्ट) ने बाद में अपना पोस्ट हटा लिया
रायपुर: सोशल मीडिया पर भारतीय जनसंघ के संस्थापक सदस्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय पर टिप्पणी करने वाले भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी को जिले से हटाकर मंत्रालय भेज दिया गया है. अधिकारी को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया जा रहा है.

राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि राज्य सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी शिव अनंत तायल का तबादला कर दिया है. तायल मुख्य कार्यपालक अधिकारी, जिला पंचायत कांकेर के पद में पदस्थ थे. अब उन्हें मंत्रालय में पदस्थ किया गया है.

वर्ष 2012 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी तायल ने शुक्रवार को सोशल मीडिया फेसबुक पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय के योगदान को लेकर टिप्पणी कर दी थी. टिप्पणी के बाद भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने अधिकारी पर कार्रवाई की मांग कर दी. हालांकि बाद में अधिकारी ने अपने पोस्ट हटा लिया और इस पर खेद जताया था.


राज्य शासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि राज्य सरकार तायल को कारण बताओ नोटिस जारी कर रही है. जवाब मिलने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पंडित दीनदयाल उपाध्याय, भारतीय जनसंघ, शिव अनंत तायल, फेसबुक पोस्ट, Deendayal Upadhyay, Shiv Anant Tayal, Facebook Post
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com