छत्तीसगढ़ के नक्सल (Chhattisgarh Naxal Encounter) प्रभावित सुकमा जिले में डिस्ट्रिक्ट रिजर्व ग्रुप (DRG) और नक्सलियों के बीच हुई जबरदस्त मुठभेड़ 4 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है. ये मुठभेड़ जिले के जगरगुंडा के जंगलों में हुई. यहां नकस्ली गतिविधि की सूचना के बाद सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन (Commando Battalion for Resolute Action) और डीआरजी की ज्वाइंट टीम को ऑपरेशन के लिए भेजा गया था. डीआरजी जवानों के साथ हुई इस भुठभेड़ में 4 नक्सलियों को मार गिराया गया.
बस्तर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने बताया ये दल जब फुलमपार गांव के जंगल में था तब नक्सलियों ने उस पर गोलीबारी शुरू कर दी. इसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि कुछ देर तक दोनों ओर से गोलीबारी के बाद नक्सली वहां से फरार हो गए. बाद में जब सुरक्षा बलों ने घटनास्थल की तलाशी ली तब वहां से चार नक्सलियों के शव, एक 303 रायफल, देशी बंदूक और विस्फोटक सामग्री बरामद की. पुलिस महानिरीक्षक ने बताया कि क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है. मुठभेड़ के संबंध में अधिक जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है.
(इनपुट एजेंसी भाषा से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं