विज्ञापन
This Article is From Jan 05, 2025

छत्तीसगढ़ : अबूझमाड़ में नक्सली मुठभेड़ में 4 नक्सली मारे गए, एक जवान शहीद

नक्सल विरोधी सर्च ऑपरेशन में 3 जनवरी 2025 को नायारणपुर, दंतेवाड़ा, जगदलपुर, कोंडागांव जिले की डीआरजी के साथ एसटीएफ की टीमें अबूझमाड़ में रवाना हुई थी.

छत्तीसगढ़ : अबूझमाड़ में नक्सली मुठभेड़ में 4 नक्सली मारे गए, एक जवान शहीद

दक्षिण बस्तर के अबूझमाड़ में एक सर्च ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच हुई मुठभेड़ में चार नक्सलियों को मार गिराया गया और साथ ही भारी मात्रा में अत्याधुनिक हथियार भी जब्त किए गए. दोनों ओर से हुई गोलीबारी में संयुक्त टीम ने तीन वर्दीधारी नक्सलियों को ढेर किया है. 

बता दें कि नक्सल विरोधी सर्च ऑपरेशन में 3 जनवरी 2025 को नायारणपुर, दंतेवाड़ा, जगदलपुर, कोंडागांव जिले की डीआरजी के साथ एसटीएफ की टीमें अबूझमाड़ में रवाना हुई थी. सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच 4 जनवरी को शाम में मुठभेड़ शुरू हुई थी और इस दौरान दोनों के बीच रुक-रुक कर गोलीबारी का सिलसिला जारी रहा. हालांकि, इस दौरान सर्च टीम को भारी सफलता हासिल हुई और उन्होंने चार नक्सलियों को मार गिराया. साथ ही एके 47, एसएलआर जैसे ऑटोमैटिक गन आदि हथियारों को जब्त किया. 

जानकारी के मुताबिक इस मुठभेड़ में दंतेवाड़ा डीआरजी के जवान प्रधान आरक्षक सन्नू कारम शहीद हो गए. इस मुठभेड़ पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साई ने पोस्ट शेयर किया है. 

उन्होंने अपनी पोस्ट में घटना का जिक्र किया और कहा कि उन्हें पता चला है कि "इस मुठभेड़ में डीआरजी के जवान प्रधान आरक्षक सन्नू कारम के शहीद होने की दु:खद खबर प्राप्त हुई है." 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com