बिलासपुर जिले में सरकारी नसबंदी शिविर के दौरान हुए ऑपरेशन के बाद मरीं महिलाओं के बच्चों को छत्तीसगढ़ सरकार गोद लेगी।
सरकार सभी बच्चों के नाम पर दो-दो लाख रुपये सावधि जमा करेगी, उनकी शिक्षा का खर्च उठाएगी और 18 वर्ष की आयु पूरी होने तक बिलासपुर स्थित अपोलो अस्पताल में उनका नि:शुल्क इलाज किया जाएगा।
मुख्यमंत्री रमन सिंह की अध्यक्षता में उनके सरकारी आवास पर सोमवार को हुई एक उच्चस्तरीय बैठक में फैसला किया गया।
इन सभी बच्चों को 'हेल्थ कार्ड' मिलेगा जिसके आधार पर वे 18 वर्ष की आयु तक बिलासपुर स्थित अपोलो अस्पताल की सेवाएं ले सकेंगे।
सरकार की ओर से आयोजित नसबंदी शिविर में ऑपरेशन कराने के बाद अभी तक 13 महिलाओं की मौत हो चुकी है और 122 महिलाओं का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं