चार दिन तक चलने वाले आस्था के महापर्व छठ की शुरुआत शनिवार से हो गई है. 25 अक्टूबर को नहाय खाय है और इसके अलगे दिन खरना होगा. तीसरे दिन यानी कि सोमवार को अर्घ्य दिया जाएगा. छठ पर्व की शुरुआत नहाय खाय के साथ होती है. इस दौरान व्रती महिलाएं पवित्र नदी या तालाब में स्नान कर पूरी शुद्धता से व्रत शुरू करती हैं. इस दिन व्रती सात्विक भोजन ग्रहण करती हैं. दिल्ली समेत देश के अलग-अलग हिस्सों में छठ पूजा की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. घाट पूजा के लिए सजकर तैयार हैं. छठ पूजा से जुड़ा हर अपडेट यहां जानें.
ये भी पढ़ें- धर्म से परे केवल आस्था का पर्व क्यों कहा जाता है छठ
LIVE UPDATES...
दिल्ली: मंत्री आशीष सूद ने किया महावीर एन्क्लेव में छठ घाट का निरीक्षण
दिल्ली के मंत्री आशीष सूद ने महावीर एन्क्लेव में छठ घाट का निरीक्षण किया. इसके बाद उन्होंने कहा कि
जनकपूरी विधानसभा में और पूरे पश्चिमी दिल्ली में सेकेंडों घाट हैं. जनकपूरी विधानसभा के 31 घाटों के लिए मुख्यमंत्री के निर्देश पर हमारी सरकार ने समय से पहले इन सभी घाटों पर निर्माण कार्य को पूरा किया. हमारी सरकार प्रतिबद्ध है इसलिए ये घाट सीएम के निर्देश पर समय पर तैयार किए जा रहे हैं ताकि छठ व्रतियों को परेशानी न हो.
#WATCH दिल्ली: दिल्ली के मंत्री आशीष सूद ने महावीर एन्क्लेव में छठ घाट का निरीक्षण किया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 24, 2025
उन्होंने कहा, "जनकपूरी विधानसभा में और पूरे पश्चिमी दिल्ली में सेकेंडों घाट हैं जनकपूरी विधानसभा के 31 घाटों के लिए मुख्यमंत्री के निर्देश पर हमारी सरकार ने समय से पहले इन सभी घाटों पर… pic.twitter.com/7jpF0HnDZ4
छठ पूजा के लिए दिल्ली सरकार तैयार- मेयर राजा इकबाल सिंह
छठ पूजा की तैयारियों पर दिल्ली मेयर राजा इकबाल सिंह ने कहा कि दिल्ली सरकार और दिल्ली नगर निगम एक होकर काम कर रहे हैं. हमारा मानना है कि पवित्र छठ के त्योहार में घाट साफ सुथरे होने चाहिए. लाखों लोग आएंगे. वहां किसी भी तरह की गंदगी ना हो और किसी को परेशानी ना हो तो इसके लिए दिल्ली सरकार पूरी तरह से तैयार है.
#WATCH दिल्ली: छठ पूजा की तैयारियों पर दिल्ली मेयर राजा इकबाल सिंह ने कहा, "दिल्ली सरकार और दिल्ली नगर निगम एक होकर काम कर रहे हैं। हमारा मानना है कि पवित्र छठ के त्योहार में घाट साफ सुथरे होने चाहिए। लाखों लोग आएंगे। किसी भी तरह की गंदगी ना हो और किसी को परेशानी ना हो तो दिल्ली… pic.twitter.com/sZEGPwcM1m
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 24, 2025
अयोध्या में छठ पूजा को लेकर कराई जा रही घाटों की सफाई
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में छठ पूजा की तैयारियों पर नगर आयुक्त जयंत कुमार ने कहा कि छठ पूजा को लेकर घाटों की सफाई कराई जा रही है. शौचालय की व्यवस्था बनाई जा रही है.
#WATCH अयोध्या, उत्तर प्रदेश: छठ पूजा की तैयारियों पर नगर आयुक्त जयंत कुमार ने कहा, "छठ पूजा को लेकर घाटों की सफाई कराई जा रही है। शौचालय की व्यवस्था बनाई जा रही है। शाम में निरीक्षण किया जाएगा।"
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 24, 2025
छठ के बाद 14 और पंचकोसी परिक्रमा की तैयारियों पर उन्होंने कहा, "पूरे मार्ग का… pic.twitter.com/TzFKAKa5QI
छठ पूजा का तीन दिन का कार्यक्रम जानें
छठ पूजा का 25 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक का पूरा कर्यक्रम जानें
- 25 अक्टूबर- नहाय खाय (पहला दिन)
- 26 अक्टूबर-खरना (दूसरा दिन)
- 27 अक्टूबर- संध्या अर्घ्य (तीसरा दिन)