अजमेर:
भारतीय जनता पार्टी और भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा ने अजमेर में दो दिन से ठहरे जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फंट्र के अध्यक्ष यासिन मलिक को यहां से निकालने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया, इस दौरान एक व्यक्ति ने उनकी ओर चप्पल भी फेंकी, लेकिन यह उन तक पहुंच नहीं पाई। पुलिस सूत्रों के अनुसार भाजपा और भाजपा युवामोर्चा के उत्तेजित कार्यकर्ताओं में से एक ने प्रदर्शन के दौरान यासिन मलिक की ओर चप्पल फेंकी, लेकिन चप्पल उन तक नहीं पहुंच पाई। प्रदर्शनकारियों ने मलिक को अजमेर से निकालने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर मंजू राजपाल को ज्ञापन दिया और धानमंत्री इलाके में मलिक का पुतला फूंका। भाजपा विघायक वासुदेव देवनानी ने कहा, हमने जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर अजमेर में दो दिनों से ठहरे अलगाववादी नेता यासिन मलिक को तुरंत यहां से निकाले जाने की मांग की है। उन्होंने कहा, सरकार हमें कश्मीर में राष्ट्रीय ध्वज फहराने की अनुमति नहीं देती, दूसरी और अलगाववादी नेता के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक दो दिनों से एक होटल में ठहरे यासिन मलिक ने गुरुवार और शुक्रवार को मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में जियारत की।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं