आईआईएम अहमदाबाद की फाइल फोटो
नई दिल्ली:
प्रतिष्ठित बिजनेस स्कूलों में दाखिले के लिए 29 नवंबर को होने वाली सामान्य प्रवेश परीक्षा (कैट) के प्रारूप में बदलाव किया गया है ताकि अलग-अलग क्षेत्रों के उम्मीदवारों को 'बराबर' मौका उपलब्ध कराया जा सके और 'डेटा इंटरप्रेटेशन' क्षमता का बेहतर तरीके से आकलन किया जा सके।
यह परीक्षा पिछले साल दो खंडों में हुई थी और इस बार यह तीन खंडों में होगी। पहला खंड क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड (क्यूए), दूसरा डेटा इंटरप्रेटेशन एंड लॉजिकल रीजनिंग (डीआईएलआर) और तीसरा वर्बल एंड रीडिंग काम्प्रीहेंशन (वीआरसी) है। एक बयान में कहा गया कि परीक्षा 29 नवंबर को दो सत्रों में होगी और नतीजे अगले साल जनवरी के दूसरे हफ्ते में घोषित किए जाएंगे।
कैट 2015 के समन्वयक तथागत बंधोपाध्याय ने बयान में कहा, 'प्रत्येक खंड में कुछ प्रश्न शायद बहुविकल्पीय रूप के नहीं होंगे। इसके बजाए स्क्रीन पर सीधे उत्तर टाइप किए जाएंगे।' क्यूए और वीआरसी में 34-34 प्रश्न होंगे वहीं डीआईएलआर में 32 प्रश्न होंगे। पिछले साल डेटा इंटरप्रेटेशन, क्यूए का हिस्सा था और लॉजिकल रीजनिंग वीआरसी का हिस्सा थी। बयान के अनुसार परीक्षा की अवधि 170 मिनट से बढ़ाकर 180 मिनट कर दी गई है। परीक्षार्थियों को हर खंड के सवालों का जवाब देने के लिए 60 मिनट का समय दिया जाएगा और वे उत्तर देते समय एक खंड से दूसरे खंड पर नहीं जा सकते। गणना के लिए बेसिक ऑनस्क्रीन कैलकुलेटर का इस्तेमाल किया जा सकेगा।
आईआईएम के एक शिक्षक ने कहा कि इंजीनियरिंग पृष्ठभूमि वाले उम्मीदवारों के अधिक अनुकूल होने के कारण कैट परीक्षा की आलोचना की जाती रही है लेकिन अब बदलाव से 'विभिन्न क्षेत्रों के उम्मीदवारों को बराबर मौका' मिलेगा।
कैट 2015 के लिए पंजीकरण छह अगस्त से शुरू हो जाएगा और उम्मीदवार 15 अक्तूबर से अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
यह परीक्षा पिछले साल दो खंडों में हुई थी और इस बार यह तीन खंडों में होगी। पहला खंड क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड (क्यूए), दूसरा डेटा इंटरप्रेटेशन एंड लॉजिकल रीजनिंग (डीआईएलआर) और तीसरा वर्बल एंड रीडिंग काम्प्रीहेंशन (वीआरसी) है। एक बयान में कहा गया कि परीक्षा 29 नवंबर को दो सत्रों में होगी और नतीजे अगले साल जनवरी के दूसरे हफ्ते में घोषित किए जाएंगे।
कैट 2015 के समन्वयक तथागत बंधोपाध्याय ने बयान में कहा, 'प्रत्येक खंड में कुछ प्रश्न शायद बहुविकल्पीय रूप के नहीं होंगे। इसके बजाए स्क्रीन पर सीधे उत्तर टाइप किए जाएंगे।' क्यूए और वीआरसी में 34-34 प्रश्न होंगे वहीं डीआईएलआर में 32 प्रश्न होंगे। पिछले साल डेटा इंटरप्रेटेशन, क्यूए का हिस्सा था और लॉजिकल रीजनिंग वीआरसी का हिस्सा थी। बयान के अनुसार परीक्षा की अवधि 170 मिनट से बढ़ाकर 180 मिनट कर दी गई है। परीक्षार्थियों को हर खंड के सवालों का जवाब देने के लिए 60 मिनट का समय दिया जाएगा और वे उत्तर देते समय एक खंड से दूसरे खंड पर नहीं जा सकते। गणना के लिए बेसिक ऑनस्क्रीन कैलकुलेटर का इस्तेमाल किया जा सकेगा।
आईआईएम के एक शिक्षक ने कहा कि इंजीनियरिंग पृष्ठभूमि वाले उम्मीदवारों के अधिक अनुकूल होने के कारण कैट परीक्षा की आलोचना की जाती रही है लेकिन अब बदलाव से 'विभिन्न क्षेत्रों के उम्मीदवारों को बराबर मौका' मिलेगा।
कैट 2015 के लिए पंजीकरण छह अगस्त से शुरू हो जाएगा और उम्मीदवार 15 अक्तूबर से अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
कैट परीक्षा 2015, प्रारूप में बदलाव, नवंबर में टेस्ट, Cat Exam, Entrance For Business Schools, Change Pattern, बिजनेस स्कूलों में दाखिला, सामान्य प्रवेश परीक्षा, CAT 2015, Pattern Of CAT 2015