विज्ञापन

CAT 2025 Notification: आने वाला है कैट का नोटिफिकेशन, जान लें टॉप 21 IIMs एडमिशन का तरीका

CAT Exam 2025: कैट परीक्षा को लेकर जल्द ही नोटिफिकेशन जारी होने वाला है. इस परीक्षा में शामिल होने वाले लाखों उम्मीदवार नोटिस जारी होने का इंतजार कर रहे हैं.

CAT 2025 Notification: आने वाला है कैट का नोटिफिकेशन, जान लें टॉप 21 IIMs एडमिशन का तरीका
नई दिल्ली:

CAT 2025 Notification Release Date: भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIMs) हर साल मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (MBA) और अन्य मैनेजमेंट कोर्सेस में एडमिशन के लिए कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) 2025 आयोजित करता है. इस परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार देश भर के टॉप 21 आईआईएम और अन्य मैनेजमेंट कॉलेजों में एडमिशन के लिए आवेदन करते हैं. हर साल की तरह इस साल भी लाखों उम्मीदवार कैट नोटिफिकेशन जारी होने का इंतजार कर रहे हैं. जानकारी के मुताबिक,   IIM जल्द ही अपनी आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर CAT 2025 की नोटिफिकेशन जारी करने वाला है. 

अगस्त में जारी हो सकता है CAT 2025 का नोटिफिकेशन 

साल 2024 में, CAT परीक्षा IIM कलकत्ता द्वारा आयोजित की गई थी. IIM द्वारा CAT 2025 का आयोजन उम्मीद है कि दिसंबर में किया जाएगा और रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया अगस्त 2025 में शुरू होने की संभावना है. CAT परीक्षा 2025 वर्ष में एक बार आयोजित की जाती है. पिछले वर्ष CAT आवेदन शुल्क सामान्य वर्ग के लिए 2,500 रुपये और आरक्षित वर्ग के लिए 1,250 रुपये था. पिछले वर्ष 3.2 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने CAT परीक्षा दी थी. पिछले साल कैट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन 1 अगस्त से शुरू हुई थी, इस साल भी उम्मीद की जा रही है इसी तारीख के आस-पास रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू होगी. 

डिटेल्स जानकारी नोटिफिकेशन में बताया जाएगा

कैट की परीक्षा आयोजित करने वाली संस्था आधिकारिक अधिसूचना के साथ CAT 2025 परीक्षा कार्यक्रम की घोषणा करेगी. CAT पात्रता मानदंडों के अनुसार, प्रवेश परीक्षा के लिए कोई न्यूनतम आयु सीमा नहीं है. हालांकि, उम्मीदवारों के पास कम से कम 50 प्रतिशत नंबर (अन्य श्रेणी के उम्मीदवारों के मामले में 45%) के साथ स्नातक की डिग्री होनी चाहिए, या एक पेशेवर सीए, सीएस, इंस्टीट्यूट ऑफ एक्चुअरीज ऑफ इंडिया (एफआईएआई) के फेलो की आवश्यकता है. एग्जाम में शामिल होने वाले उम्मीदवार अपनी तैयारी तेज कर लें. 

कौन दे सकता है CAT Exam 2025

  • उम्मीदवारों को ग्रेजुएट होना होगा कम से कम 50 प्रतिशत नंबर के साथ
  • आरक्षित कैटगरी वालों के लिए 45 प्रतिशत
  • एप्लीकेशन फीस सामान्य वर्ग के लिए 2,500 रुपये.
  • आरक्षित वर्ग के लिए 1,250 रुपये

ये भी पढ़ें-कौन हैं कशिश मित्तल? जिन्होंने IAS का पद छोड़ा, Microsoft की नौकरी छोड़ी, अब शुरू किया अपना Startup

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com