मोहाली स्थित चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में लड़कियों के वीडियो बनाकर उन्हें कथित तौर पर लीक करने का मामला सामने आया है. वीडियो बनाने का आरोप हॉस्टल में रहने वाली एक लड़की पर है. पुलिस ने आरोपी लड़की को गिरफ्तार कर लिया और मामले की जांच की जा रही है.
मामले की जानकारी मिलने के बाद रात में यूनिवर्सिटी कैंपस में भारी संख्या में छात्रों ने जुटकर प्रदर्शन किया. वीडियो में देखा जा सकता है कि छात्रों की भारी भीड़ कैंपस में प्रदर्शन कर रही है और 'हमें न्याय चाहिए' के नारे लगा रही है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छात्रों को शांत कराने की कोशिश की.
Protest breaks out in Chandigarh University after someone secretly recorded videos of girls from hostel bathroom and leaked them online. University administration is trying to muzzle the protest, according to a student : @PunYaab
— Yogita Bhayana योगिता भयाना (@yogitabhayana) September 17, 2022
pic.twitter.com/BIi1jTBPCN
मोहाली के एसएसपी विवेक सोनी के हवाले से न्यूज एजेंसी ANI ने लिखा है, 'एक मामला सामने आया था कि हॉस्टल में रनहे वाली एक लड़की ने कोई वीडियो बनाया है. इसके बाद एक अफवाह फैल गई कि दूसरी लड़कियों का भी वीडियो बनाया गया है. जिसके बाद छात्रों ने प्रदर्शन किया था. इसे मामले में एफआईआर दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. अभी मामले की जांच की जा रही है. आपसे अपील है कि किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान ना दें.'
#WATCH | It's a matter of a video being shot by a girl student & circulated. FIR has been registered in the matter & accused is arrested. No death reported related to this incident. As per medical records, no attempt (to commit suicide) is reported: SSP Mohali Vivek Soni pic.twitter.com/pkeL70MYP8
— ANI (@ANI) September 18, 2022
वहीं, सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा था कि कई लड़कियों ने सुसाइड की भी कोशिश की थी. हालांकि, स्टूडेंट वेलफेयर ऑफिसर का कहना है कि केवल एक लड़की को बेहोश हो गई थी. जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है. वहीं, एसएसपी ने बताया कि मेडिकल रिकॉर्ड के मुताबिक, किसी भी लड़की की मौत नहीं हुई है. यह केवल अफवाह है.
पंजाब राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन मनीषा गुलाटी ने कहा, 'यह गंभीर मामला है, इसकी जांच की जा रही है. मैं यहां सभी छात्रों के माता-पिता को आश्वस्त करने के लिए हूं कि आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा.'
Mohali | This is a serious matter, an investigation is underway. I am here to assure parents of all students that the accused won't be spared: Manisha Gulati, Chairperson, Punjab State Women Commission on Chandigarh University (CU) alleged 'leaked objectionable videos' row pic.twitter.com/ZBG5f3lZk8
— ANI (@ANI) September 18, 2022
पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने ट्वीट कर रहा है, 'मैं चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के सभी छात्रों से अपील करता हूं कि शांत रहें, किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा. यह एक बहुत ही संवेदनशील मामला है और हमारी बहनों और बेटियों की गरिमा से जुड़ा हुआ है. मीडिया सहित हम सभी को बहुत सतर्क रहना चाहिए, यह एक समाज के रूप में अब हमारी भी परीक्षा है.'
I humbly request all the students of Chandigarh University to remain calm, no one guilty will be spared.
— Harjot Singh Bains (@harjotbains) September 18, 2022
It's a very sensitive matter & relates to dignity of our sisters & daughters.
We all including media should be very very cautious,it is also test of ours now as a society.
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया है, 'चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में एक लड़की ने कई छात्राओं के आपत्तिजनक वीडियो रिकॉर्ड करके Viral किए हैं. ये बेहद संगीन और शर्मनाक है. इसमें शामिल सभी दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी. पीड़ित बेटियां हिम्मत रखें. हम सब आपके साथ हैं. सभी संयम से काम लें.'
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में एक लड़की ने कई छात्राओं के आपत्तिजनक वीडियो रिकॉर्ड करके Viral किए हैं। ये बेहद संगीन और शर्मनाक है। इसमें शामिल सभी दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी। पीड़ित बेटियाँ हिम्मत रखें। हम सब आपके साथ हैं। सभी संयम से काम लें।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) September 18, 2022
यूनिवर्सिटी से कई वीडियो भी सामने आए हैं, जिसमें देखा जा सकता है कि कोई महिला अधिकारी आरोपी लड़की से पूछताछ कर रही है और उसे सच बोलने के लिए कह रही है. लेकिन लड़की मामले के बारे में कुछ ज्यादा बताती नहीं दिख रही.
वहीं, एक अन्य वीडियो में हॉस्टल में रहने वाली अन्य लड़कियां आरोपी लड़की से पूछताछ करती दिख रही हैं. इस वीडियो में आरोपी ने वीडियो बनाने की बात कबूल की. उससे यह भी पूछा जाता है कि आप पर क्या वीडियो बनाने के लिए कोई दबाव बना रहा था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं