
9 अगस्त से पुलिस हिरासत में है विकास बराला. (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
दोनों पर वर्णिका कुंडू का पीछा करने और अगवा की कोशिश का है आरोप
विकास और उसका दोस्त आशीष 9 अगस्त से है पुलिस हिरासत में
दोनों पर 365 और 511 के तहत अपहरण के प्रयास का आरोप लगाया गया
यह भी पढ़ें चंडीगढ़ छेड़छाड़ मामला: CCTV फुटेज में कैद उस रात की दास्तान
VIDEO: चंडीगढ़ छेड़छाड़ मामले के खिलाफ लोग उतरे सड़कों पर
9 अगस्त से पुलिस हिरासत में विकास
दोनों आरोपी पहले गिरफ्तार किए गए थे, लेकिन उन्हें जमानत पर छोड़ दिया गया था. उन पर भारतीय दंड संहिता एवं मोटर वाहन अधिनियम की जमानती धाराएं लगाईं गईं थीं. उन्हें 9 अगस्त को फिर गिरफ्तार किया गया, जब वे पुलिस जांच में शामिल हुए. दोनों पर 365 और 511 के तहत अपहरण का प्रयास का आरोप लगाया गया. दोनों को 25 अगस्त को अदालत में पेश किया गया था. अदालत ने उन्हें 7 सितंबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. पीछा करने और अगवा करने की कोशिश की इस घटना से देशव्यापी आक्रोश पैदा हुआ था और पीड़िता के समर्थन में ढेरों लोग सामने आए. पीड़िता के पक्ष में प्रदर्शन भी हुए थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं