
विकास बराला. (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
मैंने जांच को प्रभावित करने का काम नहीं किया :सुभाष बराला
कानून के अनुसार मेरे बेटे के खिलाफ जो कार्रवाई बनती है, वह होनी चाहिए
यह आरोप सही नहीं कि पुलिस सही तरीके से जांच नहीं कर रही
यह भी पढ़ें : वर्णिका छेड़छाड़ मामला: चंडीगढ़ पुलिस ने विकास बराला को किया गिरफ्तार
पुलिस पर राजनीतिक दबाव नहीं
सुभाष बराला ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, उन्हें (आरोपियों) इससे पहले जांच में शामिल होने को कहा गया और वे थाने पहुंचे. जैसे ही मुझे चंडीगढ़ स्थित मेरे आवास पर नोटिस (समन) लगने के बारे में जानकारी मिली, मैंने तुरंत शहर से बाहर मौजूद विकास से जांच में शामिल होने को कहा. बराला ने विपक्ष के इस आरोप को खारिज किया कि पुलिस इस मामले में राजनीतिक दबाव में काम कर रही है. उन्होंने कहा, ये आरोप बेबुनियाद हैं. मैंने कभी भी जांच को प्रभावित करने का प्रयास नहीं किया. कानून के अनुसार मेरे बेटे के खिलाफ जो कार्रवाई बनती है, वह होनी चाहिए. मैंने कहा है कि पीड़िता मेरी बेटी जैसी है. बराला ने कहा, मुझे लगता है कि यह आरोप सही नहीं है कि पुलिस इस मामले की सही ढंग से जांच नहीं कर रही है.
यह भी पढ़ें : चंडीगढ़ छेड़छाड़ मामला: CCTV फुटेज में कैद उस रात की दास्तान
VIDEO : चंडीगढ़ छेड़छाड़ मामले में दबाव के बाद गिरफ्तार हुए आरोपी
बेटे का आया फोन, प्रेस कांफ्रेंस से चले गए बराला
इसके बाद प्रदेश भाजपा अध्यक्ष संवाददाता सम्मेलन को यह दावा करते हुए छोड़कर तुरंत चले गए कि उनके पास उनके बेटे का फोन आया है जो चंडीगढ पुलिस के सामने पेश होने वाला है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं