नई दिल्ली:
केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने लोकपाल नियुक्ति के तरीके में बदलाव करने का फैसला किया है।
अब लोकपाल की नियुक्ति के लिए लोकपाल सर्च कमेटी बनाई जाएगी।
बताया जा रहा है कि इस सर्च कमेटी को चयन की पूरी आज़ादी होगी।
इसी के साथ सरकार लोकपाल नियुक्ति के लिए विज्ञापन नहीं देगी।
उल्लेखनीय है कि लोकपाल की नियुक्ति के लिए विपक्ष के नेता पद का मुद्दा काफी गर्माया था। इस पद के लिए कांग्रेस ने काफी जद्दोजहद की, लेकिन लोकसभा में इस पद को हासिल करने में नाकाम रही।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं