विज्ञापन
This Article is From Jul 05, 2014

नए राज्यपालों के नामों की घोषणा कर सकता है केंद्र

नए राज्यपालों के नामों की घोषणा कर सकता है केंद्र
फाइल फोटो
नई दिल्ली:

केंद्र सरकार आज उन राज्यों के लिए राज्यपाल की घोषणा कर सकती है जहां के राज्यपालों ने हाल के दिनों में इस्तीफ़ा दिया है। माना जा रहा है कि बीजेपी अपने वरिष्ठ नेताओं को इन राज्यों का राज्यपाल नियुक्त कर सकती है।

यशवंत सिन्हा, लालजी टंडन, मुरली मनोहर जोशी, कल्याण सिंह सहित कई नेताओं को राज्यपाल बनाए जाने की अटकलें हैं। नई सरकार बनने के बाद से अब तक पांच राज्यों के राज्यपालों ने अपना इस्तीफ़ा सौंपा है, जिनमें उत्तर प्रदेश के राज्यपाल बीएल जोशी पश्चिम बंगाल के राज्यपाल एमके नारायणन, छत्तीसगढ़ के राज्यपाल शेखर दत्त, नगालैंड के राज्यपाल अश्विनी कुमार, गोवा के राज्यपाल बीवी वांचू हैं, जबकि कर्नाटक के राज्यपाल एचआर भारद्वाज और त्रिपुरा के राज्यपाल देवानंद कुंवर पिछले महीने रिटायर हो गए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी सरकार, नए राज्यपालों की नियुक्ति, Narendra Modi Government, New Governors Appointment
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com