विज्ञापन
This Article is From Jun 30, 2021

बंगाल में फर्जी टीकाकरण मामले में केंद्र ने ममता सरकार से दो दिन में जवाब मांगा

बंगाल में नेता विपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने पश्चिम बंगाल में फर्जी टीकाकरण को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय शिकायत की थी. ये शिकायत कोलकाता के कस्बा इलाके को लेकर थी, जिसमें कहा गया था कि फर्जी तरीके से वैक्सीनेशन कैंप लगाए जा रहे हैं.

बंगाल में फर्जी टीकाकरण मामले में केंद्र ने ममता सरकार से दो दिन में जवाब मांगा
Bengal Fake Vaccination Camp को लेकर की गई थी शिकायत (प्रतीकात्मक)
नई दिल्ली:

पश्चिम बंगाल में फर्जी टीकाकरण के मामले में केंद्र ने दो दिन में राज्य सरकार से जवाब मांगा है. साथ ही ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई करने को कहा है.कोविड वैक्सीन में धोखाधड़ी को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव को चिट्ठी लिखी है. दरअसल सुवेंदु अधिकारी ने पश्चिम बंगाल में फर्जी टीकाकरण को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय शिकायत की थी. ये शिकायत कोलकाता के कस्बा इलाके को लेकर थी, जिसमें कहा गया था कि फर्जी तरीके से वैक्सीनेशन कैंप लगाए जा रहे हैं. जिनको टीका दिया जा रहा है उन्हें कोविन प्लेटफार्म के जरिए कोई सर्टिफिकेट नहीं दिया जा रहा है.
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव को इस पर तुरंत जवाब देने को कहा है. साथ ही है भी कहा है कि अगर जरूरत हो तो सख्त कार्रवाई करें. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com