मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह (N. Biren Singh) ने शनिवार को कहा कि केंद्र राज्य के लोगों के हित में ‘‘कुछ महत्वपूर्ण निर्णय'' लेने की तैयारी में है. सिंह ने यह बात यहां केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) से मुलाकात के बाद कही. इस दौरान सिंह ने मणिपुर से संबंधित 'सर्वाधिक महत्व के मामलों' पर चर्चा की. मणिपुर में छिटपुट जातीय हिंसा जारी रहने के बीच सिंह ने शाह से मुलाकात की. सिंह ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर पोस्ट किया, ‘‘आज, मुझे नई दिल्ली में माननीय केंद्रीय गृहमंत्री, अमित शाह जी से मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. गहन विचार विमर्श में शामिल होकर, हमने अपने राज्य से संबंधित सर्वोपरि महत्व के मामलों पर चर्चा की. आश्वस्त रहें, भारत सरकार मणिपुर के लोगों के हित में कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लेने की तैयारी में है.'' मुख्यमंत्री ने हालांकि, यह नहीं बताया कि फैसले क्या हो सकते हैं.
बहुसंख्यक मेइती समुदाय की अनुसूचित जनजाति के दर्जे की मांग के विरोध में पर्वतीय जिलों में आदिवासी एकजुटता मार्च आयोजित करने के बाद तीन मई, 2023 को मणिपुर में जातीय हिंसा भड़क उठी थी. तब से जारी हिंसा में 200 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है.
कुकी समुदाय के एक वर्ग ने अलग प्रशासन या मणिपुर सरकार से अलग होने की मांग की है, वहीं मेइती समूह इसके खिलाफ हैं और विधायकों को ऐसे किसी भी प्रयास के खिलाफ चेतावनी दी है और उनसे ऐसे प्रयासों को विफल करने के लिए कहा है.
मणिपुर में 53 फीसदी मेइती आबादी
मणिपुर की आबादी में मेइती लोगों की संख्या लगभग 53 प्रतिशत है और वे ज्यादातर इम्फाल घाटी में रहते हैं, जबकि आदिवासियों में नगा और कुकी शामिल हैं और इनकी संख्या करीब 40 प्रतिशत है और ये मुख्य रूप से पर्वतीय जिलों में रहते हैं. बाकी अन्य समुदाय के हैं.
विश्वास बहाली के कई उपाय किए गए हैं, जिसमें न्यायिक जांच समिति का गठन, पीड़ितों को वित्तीय सहायता और अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों को भेजना शामिल है.
शाह ने संघर्षरत समुदायों को शांत करने के अपने प्रयासों के तहत लगातार चार दिनों तक राज्य का दौरा किया था. हालांकि, रुक-रुक कर हिंसा जारी रही.
चरमपंथी समूहों के खिलाफ प्रतिबंध बढ़ाया
सरकार ने 13 नवंबर को नौ मेइती चरमपंथी समूहों और उनके सहयोगी संगठनों पर राष्ट्र विरोधी गतिविधियों और सुरक्षा बलों पर घातक हमले करने के लिए लगाए गए प्रतिबंध को पांच साल के लिए बढ़ा दिया.
पिछले साल 29 नवंबर को सरकार ने इंफाल घाटी स्थित सबसे पुराने आतंकी संगठन यूनाइटेड नेशनल लिबरेशन फ्रंट (यूएनएलएफ) के साथ एक शांति समझौते पर हस्ताक्षर किए, जो बहुसंख्यक मेइती समुदाय के प्रभुत्व वाला समूह है, जिसके तहत विद्रोही गुट हिंसा छोड़ने पर सहमत हो गया है.
ये भी पढ़ें :
* पिछले 10 साल की मोदी सरकार की उपलब्धियों पर रोशनी डालता है बजट भाषण : गृह मंत्री अमित शाह
* मल्लिकार्जुन खरगे का गृह मंत्री को पत्र, मणिपुर में कानून-व्यवस्था को लेकर उचित कदम उठाने का किया आग्रह
* PM मोदी ‘वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम' के जरिए दिलों को लाए करीब : अमित शाह
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं