बीते दिनों सीमा पार से बिना उकसावे के फायरिंग और संघर्षविराम उल्लंघन की खबरों के बीच रक्षा मंत्री अरुण जेटली जम्मू−कश्मीर के दो दिन के दौरे पर हैं। जेटली ने रविवार को श्रीनगर में सेना के वरिष्ठ अफसरों से मुलाकात की। किसी भी तरह के हालात से निपटने के लिए सेना की तैयारियों पर संतोष जताते हुए अरुण जेटली ने कहा कि सेना हर तरह की चुनौतियों से निपटने में सक्षम है।
जेटली ने कहा कि वह किसी राजनीतिक मकसद से राज्य के दौरे पर नहीं आए, ब्लकि सेना की तैयारियों का जायजा लेने के लिए आए हैं। जेटली ने कहा कि नियंत्रण रेखा पर सीमापार से संघर्षविराम उल्लंघन की घटनाएं निश्चित रूप से रुकनी चाहिए, किसी भी देश के साथ बातचीत से पहले आपसी विश्वास बहाल करने की यह पहली शर्त है।
जेटली ने कहा कि जो ताकतें भारत में शांति की पक्षधर नहीं हैं, उनको ध्यान में रखते हुए ही भारत अपनी तैयारियां कर रहा है। उन्होंने कहा कि भारत उन सभी से बातचीत को तैयार है, जो देश के संविधान और उसकी संप्रभुता का सम्मान करेंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं