जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान की ओर से सीजफायर का उल्लंघन लगातार जारी है। जम्मू में सांबा से लेकर कठुआ ज़िले के बीच मौजूद बीएसएफ की चौकियों और गांवों को पाकिस्तानी रेंजर्स लगातार निशाना बना रहे हैं। देर रात भी बीएसएफ की कई चौकियों को निशाना बनाया गया। पाक की ओर से लागातार हो रही फायरिंग के बीच आज बीएसएफ के डीजी जम्मू दौरे पर हैं, जहां वह हालात का जायजा लेंगे।
पाक की ओर से जारी फायरिंग में 1 जनवरी से लेकर अभी तक दो जवान शहीद हुए हैं। इसके अलावा एक महिला की भी मौत हुई है और दस से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।
फायरिंग की वजह से इलाके के सभी स्कूलों को बंद कर दिया है और चार हज़ार से ज्यादा लोगों को सुरक्षित जगहों पर ले जाया गया है। बीएसएफ के मुताबिक, पाक की ओर से उसकी 15 से ज्यादा चौकियों को निशाना बनाकर गोलीबारी की जा रही है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं