विज्ञापन
This Article is From Sep 17, 2015

पाकिस्तान ने कल रात से चार बार किया संघर्ष विराम का उल्लंघन

पाकिस्तान ने कल रात से चार बार किया संघर्ष विराम का उल्लंघन
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर...
जम्मू: पाकिस्तानी सेना ने कल रात से चार बार संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर अग्रिम चौकियों पर भारी गोलीबारी और मोर्टार गोलाबारी की, जिसका भारतीय बलों ने जवाब दिया।

पाकिस्तानी पक्ष ने कल रात में और आज दिन में तीन बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया और आज रात पुंछ सेक्टर में दोबारा गोलीबारी शुरू कर दी।

जम्मू स्थित रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तानी सेना ने कल रात सात बजकर 45 मिनट के बाद से पुंछ जिले के बालाकोट में नियंत्रण रेखा पर अग्रिम चौकियों को मोर्टार बमों और स्वचालित हथियारों से निशाना बनाया।

उन्होंने कहा कि इलाके से आखिरी खबर आने तक गोलीबारी चल रही थी और भारतीय जवान उसका जवाब दे रहे थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्‍तान, संघर्ष विराम उल्लंघन, जम्‍मू-कश्‍मीर, पुंछ सेक्‍टर, पाकिस्‍तानी सेना, भारतीय सेना, Pakistan, Cease Fire Violation, Jammu Kashmir, Poonch District, Pakistani Army, Poonch Sector, Indian Army
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com