विज्ञापन
This Article is From May 30, 2013

सीबीएसई 10वीं बोर्ड में 98.76 फीसदी बच्चे पास, लड़कियां अव्वल

नई दिल्ली: सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा के गुरुवार को घोषित परिणाम में लड़कियों ने फिर बाजी मार ली और 0.30 प्रतिशत बेहतर पास प्रतिशत के साथ लड़कों को पीछे छोड़ दिया। उच्च कक्षा में दाखिले के लिए इस साल 10वीं बोर्ड में 98.76 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए।

बोर्ड की ओर से जारी बयान के अनुसार, उच्च कक्षा में दाखिले के लिए इस साल 10वीं बोर्ड में 98.94 प्रतिशत लड़कियां उत्तीर्ण हुईं, जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 98.64 प्रतिशत रहा।

साल 2012 में उच्च कक्षा में दाखिले के लिए 10वीं बोर्ड में 98.19 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए थे, जिसमें लड़कियों का पास प्रतिशत 98.48 रहा था, जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 97.98 रहा था। उच्च कक्षा में दाखिले के लिए 10वीं बोर्ड परीक्षा में सबसे अच्छा प्रदर्शन चेन्नई क्षेत्र का रहा, जहां के छात्रों का पास प्रतिशत 99.80 दर्ज किया गया।

इस साल 10वीं बोर्ड परीक्षा में बैठने के लिए 12,57,893 छात्रों ने पंजीकरण कराया था, जो पिछले साल के मुकाबले 6.67 प्रतिशत अधिक है।

गौरतलब है कि स्कूली शिक्षा सुधार के तहत 10वीं की बोर्ड परीक्षा को वैकल्पिक बना दिया गया था और ग्रेडिंग व्यवस्था लागू की गई थी। इसमें स्कूली स्तर पर सतत समग्र मूल्यांकन (सीसीई) के माध्यम से उनके शैक्षणिक और रचनात्मक कौशल का मूल्यांकन किया जाता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सीबीएसई रिजल्ट, सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट, सीबीएसई 10वीं का परीक्षा परिणाम, सीबीएसई परीक्षा, CBSE, CBSE Class 10 Results, CBSE Class 10 Results 2013 CBSE Class X Results
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com