विज्ञापन
This Article is From May 28, 2015

सीबीएसई की 10वीं कक्षा के नतीजे घोषित, छात्राओं ने फिर मारी बाजी

सीबीएसई की 10वीं कक्षा के नतीजे घोषित, छात्राओं ने फिर मारी बाजी
नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के कक्षा 10वीं के नतीजों में लड़कियों ने एक बार फिर लड़कों को पीछे छोड़ दिया है। गुरुवार को यहां 10वीं के नतीजे घोषित किए गए थे।

आधिकारिक बयान के मुताबिक, 10वीं कक्षा में 97.82 प्रतिशत लड़कियां उत्तीर्ण हुई, जबकि 96.98 लड़के उत्तीर्ण हुए।

कुल 94,474 विद्यार्थियों ने 10 सीजीपीए अंक हासिल किए, जिनमें से 49,392 लड़के, जबकि 45,082 लड़कियां थी।

दिल्ली में 8,026 विद्यार्थियों को 10 सीजीपीए अंक मिले।

इस साल उत्तीर्ण होने वाले कुल विद्यार्थियों का प्रतिशत घटकर 97.32 प्रतिशत रहा है, जो 2014 में यह 98.87 प्रतिशत था।

केरल के तिरुवनंतपुरम क्षेत्र में सर्वाधिक 99.77 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं, जो सभी क्षेत्रों में सर्वाधिक है।

इस साल कुल 13,73,853 विद्यार्थियों ने परीक्षाएं दी थीं, जो 2014 के मुकाबले 3.37 प्रतिशत अधिक है।

छात्र अपने रिजल्ट www.cbse.nic.in और www.cbseresults.nic.in पर देख सकते हैं। सीबीएसई ने कहा है कि छात्र कुछ मोबाइल फोन ऑपरेटरों की एसएमएस सेवाओं के जरिये भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

इसके अलावा आईवीआरएस सिस्टम के जरिये 24300699 (दिल्ली के लिए) और 011-24300699 (देश के अन्य भागों के लिए) पर कॉल करके भी परीक्षा के परिणाम जाने जा सकते हैं। इस साल सीबीएसई की 10वीं की परीक्षा में 13 लाख से अधिक छात्र बैठे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
नाबालिग से शादी... क्या कहता है मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड? जानें यहां सब कुछ
सीबीएसई की 10वीं कक्षा के नतीजे घोषित, छात्राओं ने फिर मारी बाजी
उत्तर प्रदेश में मिशन शक्ति का असर, बेटियों को बनाया गया एक दिन का DM और SP
Next Article
उत्तर प्रदेश में मिशन शक्ति का असर, बेटियों को बनाया गया एक दिन का DM और SP
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com