विज्ञापन
This Article is From Sep 24, 2015

व्‍यापमं घोटाला : उत्तर प्रदेश और मध्‍य प्रदेश में सीबीआई की 40 जगहों पर छापेमारी

व्‍यापमं घोटाला : उत्तर प्रदेश और मध्‍य प्रदेश में सीबीआई की 40 जगहों पर छापेमारी
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर...
नई दिल्‍ली: व्‍यापमं घोटाले में सीबीआई की ओर से 40 जगहों पर छापेमारी की जा रही है। ये छापेमारी उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश में अलग अलग ठिकानों पर की जा रही है।

बताया जा रहा है कि जांच एजेंसी ने मध्‍य प्रदेश में भोपाल, इंदौर, उज्‍जैन, रेवा और जबलपुर में यह कार्रवाई की है। वहीं, सीबीआई ने उत्तर प्रदेश में लखनऊ और इलाहाबाद में कई ठिकानों पर तलाशी ली है।

मध्यप्रदेश में हुए करोड़ों रुपये के व्यापमं घोटाले में कई बड़े नेताओं और अधिकारियों का नाम सामने आया था। विपक्षी दल कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि खुद शिवराज सिंह चौहान भी इसमें लिप्त हैं। बाद में शिवराज चौहान की याचिका पर ही सुप्रीम कोर्ट ने मामले की जांच सीबीआई को सौंपी थी। इसके बाद से ही जांच एजेंसी मामले की जांच कर रही है।

इससे पहले मामले की जांच के तीसरे दिन ही सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच मामलों में एफआईआर दर्ज की थी और पांच सदिग्ध मौतों का ब्यौरा भी मांगा। इन प्रकरणों में 160 लोगों को आरोपी बनाया गया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
व्‍यापमं, व्‍यापमं घोटाला, सीबीआई, छापेमारी, उत्‍तर प्रदेश, मध्‍य प्रदेश, Vyapam, Vyapam Scam, Vyapam CBI Probe, Raid, Uttar Pradesh, Madhya Pradesh
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com