विज्ञापन
This Article is From Aug 05, 2016

सीबीआई ने एनआरएचएम घोटाले में मामला दर्ज किया

सीबीआई ने एनआरएचएम घोटाले में मामला दर्ज किया
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
नई दिल्‍ली: सीबीआई ने 10,000 करोड़ रुपये के राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (एनआरएचएम) घोटाले में एक नया मामला दर्ज किया है। सीबीआई सूत्रों ने कहा कि तत्कालीन मुख्य चिकित्सा अधिकारी (परिवार कल्याण) कलावती शुक्ला, तत्कालीन सहायक मुख्य चिकित्सा अधिकारी आरके शर्मा और बदायूं में तैनात दो अन्य लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और भ्रष्टाचार निरोधक कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

एजेंसी प्रवक्ता आरके गौर ने बताया कि यह मामला दवाओं की खरीद में अनियमितताओं से सरकारी खजाने को 15.38 लाख रुपये की क्षति से जुड़ा है। मामले में आगे की जांच चल रही है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन, एनआरएचएम, सीबीआई, National Rural Health Mission, NRHM, CBI
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com