विज्ञापन
Story ProgressBack

CBI प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ ‘ब्लू कॉर्नर नोटिस’ जारी कर सकती है : SIT

विज्ञप्ति के मुताबिक, अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया, ‘‘हम उचित उपायों के साथ गिरफ्तारी के प्रयास करेंगे. सीबीआई द्वारा ‘ब्लू कॉर्नर नोटिस’ जारी करने की संभावना है, जिससे जांच में तेजी आएगी.’’

Read Time: 3 mins
CBI प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ ‘ब्लू कॉर्नर नोटिस’ जारी कर सकती है : SIT
माना जाता है कि प्रज्वल ने 27 अप्रैल को देश छोड़ दिया था. (फाइल)
बेंगलुरु:

प्रज्वल रेवन्ना (Prajwal Revanna) से जुड़े ‘सेक्स स्कैंडल' की जांच कर रहे विशेष जांच दल (एसआईटी) के अधिकारियों ने शनिवार को कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया को सूचित किया कि सीबीआई द्वारा हासन के सांसद (प्रज्वल) के खिलाफ ‘ब्लू कॉर्नर नोटिस' जारी करने की संभावना है. मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, सिद्धरमैया ने एसआईटी अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की, जिसके दौरान उन्होंने निर्देश दिया कि प्रज्वल रेवन्ना को गिरफ्तार करने के लिए तत्काल कार्रवाई की जाए.

विज्ञप्ति के मुताबिक, अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया, ‘‘हम उचित उपायों के साथ गिरफ्तारी के प्रयास करेंगे. सीबीआई द्वारा ‘ब्लू कॉर्नर नोटिस' जारी करने की संभावना है, जिससे जांच में तेजी आएगी.''

Advertisement

विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘उन्होंने (एसआईटी अधिकारियों ने) आश्वासन दिया है कि हवाई अड्डों से सूचना मिलते ही वे आरोपी को गिरफ्तार कर वापस ले आएंगे.''

इसलिए जारी किया जाता है ब्‍लू कॉर्नर नोटिस 

किसी अपराध के संबंध में किसी व्यक्ति की पहचान, स्थान या गतिविधियों के बारे में अपने सदस्य देशों से अतिरिक्त जानकारी एकत्र करने के लिए अंतरराष्ट्रीय पुलिस सहयोग निकाय द्वारा ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी किया जाता है.

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि एसआईटी ने भारत में इंटरपोल मामलों की नोडल संस्था सीबीआई को एक अनुरोध भेजा है, जिसमें प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ ‘ब्लू कॉर्नर नोटिस' जारी करने की मांग की गई है.

प्रज्‍वल के ठिकाने के बारे में जानकारी मिलने की उम्‍मीद 

सूत्रों ने कहा, ‘‘सीबीआई द्वारा यह नोटिस जारी करने पर एसआईटी को प्रज्वल रेवन्ना के ठिकाने के बारे में जानकारी मिलने की उम्मीद है.''

Advertisement

पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी. देवेगौड़ा के पोते प्रज्वल (33) लोकसभा चुनाव में हासन से भाजपा-जद(एस) गठबंधन के उम्मीदवार थे, जहां 26 अप्रैल को मतदान हो चुका है.

कथित तौर पर प्रज्वल रेवन्ना से जुड़े अश्लील वीडियो क्लिप हाल के दिनों में वायरल हुए थे, जिसके बाद राज्य सरकार ने इस मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया था.

Advertisement

माना जाता है कि प्रज्वल ने 27 अप्रैल को देश छोड़ दिया था.

ये भी पढ़ें :

* प्रज्वल रेवन्ना के पिता और कर्नाटक विधायक एचडी रेवन्ना को हिरासत में लिया गया ;10 प्वाइंट्स में सभी अपडेट
* प्रज्वल रेवन्ना का पता लगाने के लिए कर्नाटक ने सीबीआई से अन्य देशों की मदद लेने का आग्रह किया
* 'सेक्स क्लिप' मामला: पहले लुकआउट नोटिस, अब प्रज्वल रेवन्ना के घर पहुंची जांच टीम

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
"बदनाम करने की कोशिश" : अदाणी ग्रुप पर FT-OCCRP-सोरोस रिपोर्ट को लेकर सीनियर एडवोकेट महेश जेठमलानी
CBI प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ ‘ब्लू कॉर्नर नोटिस’ जारी कर सकती है : SIT
भारत-ईरान की बढ़ी दोस्ती और चाबहार डील, जानें रईसी का जाना भारत के लिए कितना बड़ा झटका है
Next Article
भारत-ईरान की बढ़ी दोस्ती और चाबहार डील, जानें रईसी का जाना भारत के लिए कितना बड़ा झटका है
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;