New Delhi:
कैश फॉर वोट मामले में गिरफ्तार पूर्व बीजेपी नेता सुधींद्र कुलकर्णी की जमानत याचिका पर शुक्रवार को दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में सुनवाई होगी। कुलकर्णी के अलावा बीजेपी के दो पूर्व सांसदों फग्गन सिंह कुलस्ते और महावीर सिंह भगोरा की जमानत याचिका पर भी सुनवाई होगी। कैश फॉर वोट मामले में सुंधीद्र कुलकर्णी को मास्टर माइंड बताया गया है उनकी ही योजना के तहत पैसे के लेनदेन का स्टिंग बनाया गया। कुलकर्णी कहते आए हैं कि उन्होंने सच को उजागर करने के लिए ये सब किया। इस मामले में पूर्व समाजवादी नेता अमर सिंह सहित बीजेपी सांसद अशोक अगर्ल पर भी आरोप हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
कैश फोर वोट, सुधीर कुलकर्णी, जमानत