विज्ञापन
This Article is From Aug 06, 2014

चाचा चौधरी, साबू जैसे कैरेक्टर के जनक मशहूर कार्टूनिस्ट प्राण का निधन

नई दिल्ली:

जाने-माने कार्टूनिस्ट प्राण का निधन हो गया है। भारत के अखबारों में और कई कॉमिक्स के जरिये कार्टून चरित्रों को लोकप्रिय बनाने में उनकी अहम भूमिका रही। बच्चों के बीच काफी मशहूर कार्टून कैरेक्टर चाचा चौधरी और साबू, प्राण साहब ने ही बनाए थे।

इनके अलावा कई राजनीतिक विषयों पर भी उनके कार्टून खूब चर्चित रहे। कार्टूनिस्ट प्राण का जन्म 15 अगस्त, 1938 को लाहौर के पास कसूर में हुआ था।

चाचा चौधरी के अलावा श्रीमती जी, पिंकी, बिल्लू, चन्नी चाची जैसे कैरेक्टर प्राण साहब ने ही बनाए थे और उनके ये कैरेक्टर डॉयमंड पॉकेट बुक्स के जरिये घर-घर तक पहुंचे।

उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1960 में दिल्ली के एक समाचार पत्र में बतौर कार्टूनिस्ट की थी। उन्होंने सबसे पहले हिंदी बाल पत्रिका 'लोटपोट' के लिए 'चाचा चौधरी' का किरदार रचा था, जो बाद में स्वतंत्र कॉमिक्स के तौर पर खूब मशहूर हुआ।

उन्हें इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ कार्टूनिस्ट्स की तरफ से 2001 में लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड दिया गया था और लिम्का बुक ऑफ रिकार्डस ने उन्हें 1995 में 'पीपुल ऑफ द ईयर' की सूची में शामिल किया था। उन्हें भारत का 'वाल्ट डिजनी' कहा जाता था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कार्टूनिस्ट प्राण, कार्टूनिस्ट प्राण का निधन, चाचा चौधरी, साबू, Cartoonist Pran, Chacha Chaudhury, Sabu
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com