विज्ञापन
This Article is From Feb 21, 2022

अहमदाबाद ब्लास्ट केस में फैसले के बाद BJP के ट्वीट किए कार्टून पर विवाद, Twitter ने हटाया

गुजरात भाजपा के प्रवक्ता यग्नेश दवे ने कहा, ''2008 के सिलसिलेवार बम विस्फोटों के फैसले पर किए गए पोस्ट को किसी की शिकायत के बाद ट्विटर ने हटा दिया है.'

अहमदाबाद ब्लास्ट केस में फैसले के बाद BJP के ट्वीट किए कार्टून पर विवाद, Twitter ने हटाया
अदालत ने इस मामले में 38 दोषियों को मौत की सजा सुनाई थी (प्रतीकात्मक तस्वीर)
अहमदाबाद:

साल 2008 के अहमदाबाद सिलसिलेवार बम विस्फोट मामले (Ahmedabad Blast Case) में 38 दोषियों को मौत की सजा सुनाए जाने के विशेष अदालत के फैसले की सराहना करते हुए भाजपा की गुजरात इकाई (Gujarat BJP) द्वारा किए गए ट्वीट को ट्विटर ने एक विवाद के बाद हटा दिया है. 

गुजरात भाजपा के प्रवक्ता यग्नेश दवे ने रविवार को कहा, ''2008 के सिलसिलेवार बम विस्फोटों के फैसले पर किए गए पोस्ट को किसी की शिकायत के बाद ट्विटर ने हटा दिया है.'' उन्होंने कहा कि यह ट्वीट अदालत के फैसले पर प्रतिक्रिया जताते हुए किया गया था.

इस ट्वीट में एक कार्टून डाला गया था. कार्टून में कुछ पुरुषों को टोपी पहने हुए दिखाया गया था, जो फांसी के फंदे से लटके हुए थे. इसकी पृष्ठभूमि में एक तिरंगा और बम विस्फोट के दृश्य को दर्शाने वाला एक चित्र था, जिसके ऊपरी हिस्से में दाएं कोने पर ''सत्यमेव जयते'' लिखा हुआ था.

इसे अहमदाबाद सिलसिलेवार बम विस्फोट मामले में विशेष अदालत के फैसले के एक दिन बाद शनिवार को गुजरात भाजपा के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया गया था. अदालत ने इस मामले में 38 दोषियों को मौत की सजा और 11 को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी. इन धमाकों में 56 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 200 से अधिक अन्य व्यक्ति घायल हो गए थे.

वीडियो: यूपी में तीसरे चरण में 59 सीटों पर मतदान, करहल सीट पर लगी रहीं सबकी निगाहें

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com