विज्ञापन
This Article is From Dec 22, 2024

‘प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना’ के तहत हुआ कैंसर का इलाज : लाभार्थी

मुरलीधर को साल 2023 में कैंसर के पहले स्टेज के बारे में जानकारी मिली. इसके अलावा उन्हें किडनी की समस्या भी थी. वे निजी उपचार का खर्च नहीं उठा सकते थे. आयुष्मान भारत योजना के तहत अस्पताल में उनका कैंसर का इलाज हुआ.

‘प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना’ के तहत हुआ कैंसर का इलाज : लाभार्थी
‘प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना’ के तहत गरीबों को मुफ्ता में इलाज की सुविधा मिलती है.
नई दिल्ली:

देश के गरीबों के लिए ‘प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना' वरदान साबित हो रही है. इस योजना के तहत लाभार्थी सालाना पांच लाख रुपये का इलाज करा रहे हैं. खास बात यह है कि इस योजना के तहत पंजीकृत अस्पताल में मरीज देश में कहीं भी इलाज करा सकते हैं. इस योजना के तहत बीमारी चाहे छोटी हो या बड़ी, सभी का इलाज मुफ्त में करा सकते हैं. कैंसर जैसे घातक बीमारी से जूझ रहे गुजरात के अहमदाबाद निवासी मुरलीधर ने ‘प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना' के तहत इलाज कराया है और अब उनका स्वास्थ्य पहले से बेहतर है.

मुरलीधर को साल 2023 में कैंसर के पहले स्टेज के बारे में जानकारी मिली. इसके अलावा उन्हें किडनी की समस्या भी थी. वे निजी उपचार का खर्च नहीं उठा सकते थे. आयुष्मान भारत योजना के तहत अस्पताल में उनका कैंसर का इलाज हुआ. मुरलीधर ने बताया कि साल 2023 में मुझे कैंसर के बारे में पता चला था. इसके अलावा किडनी की समस्या भी थी. आयुष्मान कार्ड के तहत अस्पताल में मेरा इलाज शुरू होने के बाद मुझे कोई समस्या नहीं हुई. सीटी स्कैन, अल्ट्रासाउंड और ब्लड रिपोर्ट सहित सभी टेस्ट ठीक रहे हैं और मुझे बेहतरीन सेवाएं मिल रही हैं. पीएम मोदी की यह योजना गरीबों और मध्यम वर्ग के लिए वरदान है. मैं पीएम मोदी का आभारी हूं. योजना के तहत पंजीकृत इस अस्पताल में 24 घंटे इलाज से खुश हूं. मुझे उम्मीद है कि मैं बहुत जल्द दौड़ने लगूंगा.

मुरलीधर की पत्नी रेखा ने कहा कि जब मुझे मेरे पति की बीमारी के बारे में पता चला था तो मैं परेशान हो गई, लेकिन मैंने हिम्मत जुटाई और चुनौतियों का सामना करने का फैसला किया. अब मेरे पति मजबूती के साथ इस बीमारी से जंग लड़ रहे हैं, वह धीरे-धीरे स्वस्थ हो रहे हैं. इससे में बहुत खुश हूं. मैं पीएम मोदी को अपना भाई मानती हूं, भगवान उन्हें लंबी आयु दें. उनकी आयुष्मान योजना से लोगों को बहुत लाभ मिल रहा है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com