विज्ञापन
This Article is From Apr 09, 2020

कैंसर के 3 मरीजों को हुआ कोरोना, दिल्ली के इस अस्पताल के डॉक्टर सहित 21 मेडिकल स्टाफ पहले ही हो चुके हैं संक्रमित

दिल्ली सरकार के अस्पताल दिल्ली स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट (DSCI) मैं कैंसर के 3 मरीजों को कोरोना संक्रमित (Coronavirus) पाया गया है. इस अस्पताल के डॉक्टर समेत 21 मेडिकल स्टाफ पहले ही कोरोना संक्रमित हो चुके हैं.

कैंसर के 3 मरीजों को हुआ कोरोना, दिल्ली के इस अस्पताल के डॉक्टर सहित 21 मेडिकल स्टाफ पहले ही हो चुके हैं संक्रमित
DSCI में कैंसर के तीन मरीजों को हुआ कोरोना (Coronavirus)
नई दिल्ली:

दिल्ली सरकार के अस्पताल दिल्ली स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट (DSCI) मैं कैंसर के 3 मरीजों को कोरोना संक्रमित (Coronavirus) पाया गया है. इस अस्पताल के डॉक्टर समेत 21 मेडिकल स्टाफ पहले ही कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. अस्पताल में सबसे पहले एक डॉक्टर कोरोना संक्रमित हुए थे. बताया गया कि इन डॉक्टर साहब के भाई यूके से आए थे, जिनसे संक्रमण हुआ. देखते ही देखते अस्पताल में कुल 3 डॉक्टर 17 नर्सिंग स्टाफ और एक सफाईकर्मी कोरोना पॉजिटिव हो चुका है. अब मेडिकल स्टाफ के बाद संक्रमण कैंसर के मरीजों में भी फैल रहा है.

इस बीच देश की राजधानी दिल्ली में कोरोनावायरस (COVID-19)  से मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. बीते 24 घंटे में 51 नए मामले आने के बाद दिल्ली में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 720 हो गई है. इस दौरान तीन लोगों की मौत भी हुई है. दिल्ली में अब कोरोना से मरने वालों की संख्या 12 हो गई है, वहीं 25 लोग अबतक इससे ठीक हुए हैं. कोरोना संक्रमित 720 लोगों में से 430 मरकज से जुड़े मामले हैं. इसके साथ-साथ दिल्ली में कोरोना के हॉटस्पॉट की संख्या भी बढ़ गई है. अब दिल्ली में कोरोना के हॉटस्पॉट की संख्या 25 हो गई है, जबकि बुधवार तक यह संख्या 20 थी. इसमें निजामुद्दीन के दो नए इलाके के साथ-साथ सदर बाजार और बंगाली मार्केट जुड़े हैं.

बता दें कि देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) से अबतक 169 लोगों की मौत हो चुकी है और 5865 लोग इससे संक्रमित हैं. हर दिन कोरोना के आंकड़ों में इजाफा होता जा रहा है. इस बीच स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की तरफ से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के कुल 591 मामले सामने आए हैं, वहीं इस दौरान 20 लोगों की मौत हो गई है. बता दें कि देश में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए 21 दिनों का लॉकडाउन जारी है और यह 14 अप्रैल तक रहेगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
कोल्‍डप्‍ले टिकट विवाद को लेकर BookMyShow का आया बयान, जानिए क्‍या कहा?
कैंसर के 3 मरीजों को हुआ कोरोना, दिल्ली के इस अस्पताल के डॉक्टर सहित 21 मेडिकल स्टाफ पहले ही हो चुके हैं संक्रमित
दुखद संयोग! एक ही पार्टी के 3 नेताओं के बेटों की असमय मौत, रोड एक्सीडेंट ही थी वजह
Next Article
दुखद संयोग! एक ही पार्टी के 3 नेताओं के बेटों की असमय मौत, रोड एक्सीडेंट ही थी वजह
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com