BJP ने मिशन बंगाल (Mission Bengal) को सफल बनाने के लिए सारी ताकत झोंक दी है और इसमें मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) को भी बड़ी जिम्मेदारी मिली है. दरअसल मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को पश्चिम बंगाल में 48 विधानसभा सीटों का प्रभार दिया है. नरोत्तम मिश्रा ने शुक्रवार को ऐलान किया कि वो मध्यप्रदेश में रहने वाले बंगाली परिवारों से मिलेंगे. इस जन संपर्क अभियान के अंतर्गत वह बंगाली परिवारों से मुलाकात कर बंगाल की हालात पर चर्चा करेंगे. इस मुहिम की शुरुआत अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachhan) की सास इंदिरा भादुड़ी से भी मिलकर हुई जो भोपाल में रहती हैं.
नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) के मुताबिक, पश्चिम बंगाल के ढाई लाख लोग मध्य प्रदेश में रहते हैं. तपन भौमिक सोमवार को बैठक करेंगे. इसमें उनसे अपील करेंगे वो बंगाल के लोगों को राष्ट्रवाद के मुद्दे पर मोदीजी के नेतृत्व में मुख्यधारा में जोड़ें. ममता सरकार ने बुरा हाल कर रखा है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष (JP Nadda) और महामंत्री (Kailash Vijayvargiya) पर हमला हुआ है.
कांग्रेस (Congress) को ये हुंकार ज्यादा रास नहीं आई. कांग्रेस प्रवक्ता नरेन्द्र सलूजा ने कहा कि बंगाल में मध्यप्रदेश के कैलाश विजयवर्गीय पहले से जुटे हुए हैं, बतौर संकटमोचक गुजरात, महाराष्ट्र और यूपी में भी पार्टी नरोत्तम मिश्रा को आजमा चुकी है, अब बंगाल की 48 सीटों पर उनके संगठनात्मक और राजनीतिक कौशल की परीक्षा है.
गौरतलब है कि BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की पत्नी जबलपुर से हैं. उनकी सास वहां से सांसद भी रह चुकी हैं. मध्यप्रदेश के दो दिग्गज पहले ही मिशन बंगाल से जुड़े हैं, चुनाव दूर है लेकिन तैयारी देखकर लगता है बीजेपी हर पल का भरपूर उपयोग करना चाहती है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं