विज्ञापन
This Article is From Jun 08, 2013

राजस्थान में गर्ल्स हॉस्टल के बाथरूम में लगा रखे थे कैमरे

Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
राजस्थान के भरतपुर जिला कलेक्टर को जवाहरनगर स्थित क्षेत्र में स्थित लड़कियों के एक निजी छात्रावास में औचक निरीक्षण के दौरान स्नानघर के ऊपर कैमरे लगे मिले।
जयपुर: राजस्थान के भरतपुर जिला कलेक्टर को जवाहरनगर स्थित क्षेत्र में स्थित लड़कियों के एक निजी छात्रावास में औचक निरीक्षण के दौरान स्नानघर के ऊपर कैमरे लगे मिले।

जिला कलेक्टर नीरज के. पवन ने बताया, मुझे इस बारे में जानकारी मिली थी। मौके पर पहुंचने पर तीन मंजिला छात्रावास की हर मंजिल में बने स्नानघर के ऊपर कैमरे लगे मिले। पुलिस ने लैपटॉप से जुडे कैमरे जब्त कर लिए हैं। तीनों मंजिलों के स्नानघर की छत नहीं है और ये कैमरे स्थायी नहीं होकर घूमने वाले हैं।

गुरुवार को ही जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्टेट्र का कार्यभार ग्रहण करने वाले पवन ने बताया कि कार्रवाई के दौरान शाम हो जाने के कारण छात्रावास में रह रही छात्राओं को अन्य स्थान पर स्थानान्तरित नहीं किया जा सका। छात्रावास में सुरक्षाकर्मी तैनात कर दिए गए हैं।

छात्रावास में रहने वाली छात्राओं को शनिवार को उनके घर या समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित छात्रावास में भेजने की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि छात्रावास का संचालन कर रहे दंपति ने अपनी गलती मंजूर कर ली है और पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भरतपुर, गर्ल्स हॉस्टल, हॉस्टल में कैमरे, Girls Hostel, CCTV In Hostel, Bharatpur