यह ख़बर 05 अप्रैल, 2011 को प्रकाशित हुई थी

बुद्धदेव के पास न घर है, न गाड़ी, न बंगला... बैंक बैलेंस भी नहीं!

खास बातें

  • वह एक किराए के सरकारी फ्लैट में रहते हैं और उनके पास नकद राशि के रूप में सिर्फ 5,000 रुपये ही हैं।
कोलकाता:

पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य के पास न तो खुद का घर का है और न ही गाड़ी। वह एक किराए के सरकारी फ्लैट में रहते हैं और उनके पास नकद राशि के रूप में सिर्फ 5,000 रुपये ही हैं। विधानसभा चुनावों में जादवपुर से मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के उम्मीदवार के बतौर निर्वाचन आयोग के सामने अपना नामांकन पत्र दाखिल करते समय जमा किए गए हलफनामे में भट्टाचार्य ने कहा है कि उनके पास कृषि भूमि, गैर कृषि भूमि और व्यवसायिक या आवासीय इमारत जैसी कोई अचल सम्पत्ति नहीं है। न तो उनके नाम कोई सम्पत्ति है और न ही उन्हें विरासत में कोई सम्पत्ति मिली है। वैसे उनकी पत्नी मीरा भट्टाचार्य के पास शहर के न्यू टाउन इलाके में एक आवासीय इमारत है। इस इमारत की वर्तमान कीमत 15 लाख रुपये आंकी गई है। भट्टाचार्य का कहना है कि उनके पास न तो बैंकों में जमा राशि है, न निवेश, न आभूषण हैं। उनके पास केवल 5,000 रुपये की नकद राशि है। वैसे उनकी पत्नी के पास 31 लाख रुपये कीमत की अचल सम्पत्ति है। इसमें बैंक में जमा राशि, आभूषण और निवेश राशि शामिल हैं। दायर किए गए हलफनामों में साल 2009-10 के दौरान भट्टाचार्य की आय 100,920 रुपये व उनकी पत्नी की आय 670,135 बताई गई है। हलफनामे में यह भी कहा गया है कि भट्टाचार्य न तो किसी तरह के मामले में आरोपी रहे हैं और न ही दोषी। भट्टाचार्य प्रेसीडेंसी कॉलेज के छात्र रहे हैं। उनके पास बांग्ला में ऑनर्स डिग्री है।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com