विज्ञापन
This Article is From Sep 18, 2016

राजस्थान : पाकिस्तान बॉर्डर पर यूएवी तैनात करने पर विचार कर रहा है बीएसएफ

राजस्थान : पाकिस्तान बॉर्डर पर यूएवी तैनात करने पर विचार कर रहा है बीएसएफ
प्रतीकात्मक तस्वीर
जोधपुर: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) राजस्थान सीमांत क्षेत्र में भारत-पाकिस्तान सीमा पर निगरानी बढ़ाने के लिए मानव रहित विमान (यूएवी) तैनात करने पर विचार कर रहा है.

बीएसएफ डीआईजी रवि गांधी ने बताया कि जम्मू-कश्मीर और गुजरात में सीमा पर निगरानी के लिए यूएवी की तैनाती पहले ही की जा चुकी है. राजस्थान में भारत-पाकिस्तान सीमा पर उनकी तैनाती प्रक्रिया में है.

उन्होंने कहा कि यदि ऐसा होता है तो राजस्थान फ्रंटियर के तहत जैसलमेर से श्रीगंगानगर जिले तक 804 किलोमीटर लंबी भारत-पाकिस्तान सीमा यूएवी की कड़ी निगरानी में आ जाएगी.

महानिरीक्षक (बीएसएफ) बी.आर. मेघवाल ने कहा, 'हमने संवेदनशील हिस्सों में बाड़ में बिजली लगाना, सीसीटीवी कैमरे एवं फ्लड लाइट लगाना और तारों पर घंटी लगाने जैसे कदम उठाए हैं.'

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सीमा सुरक्षा बल, बीएसएफ, राजस्थान, भारत, पाकिस्तान, यूएवी, BSF, UAV, Indo-Pak Border, Rajasthan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com