फाइल चित्र : सीमा पर तैनात बीएसएफ जवान
गुवाहाटी:
असम के धुबरी जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर हाथीचर पोस्ट पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक कॉन्स्टेबल ने अपने दो अफसरों की गोली मारकर हत्या करने के बाद खुदकुशी कर ली है।
बताया गया है कि कॉन्स्टेबल प्रभाकर मिश्रा ने सहायक उपनिरीक्षक (असिस्टेन्ट सब-इंस्पेक्टर या एएसआई) पद पर तैनात दो अधिकारियों बाबूलाल और सुरेंद्र की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद उसने खुद पर भी गोली चलाई, और अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई।
यह भी जानकारी मिली है कि गोलीबारी में ओमप्रकाश नामक एक अन्य कॉन्स्टेबल घायल भी हुआ है। घटना की जांच की जा रही है, ताकि इसके पीछे के कारणों का पता लगाया जा सके।
बताया गया है कि कॉन्स्टेबल प्रभाकर मिश्रा ने सहायक उपनिरीक्षक (असिस्टेन्ट सब-इंस्पेक्टर या एएसआई) पद पर तैनात दो अधिकारियों बाबूलाल और सुरेंद्र की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद उसने खुद पर भी गोली चलाई, और अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई।
यह भी जानकारी मिली है कि गोलीबारी में ओमप्रकाश नामक एक अन्य कॉन्स्टेबल घायल भी हुआ है। घटना की जांच की जा रही है, ताकि इसके पीछे के कारणों का पता लगाया जा सके।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
बीएसएफ कॉन्स्टेबल, बीएसएफ हत्या, अधिकारियों की हत्या, कॉन्स्टेबल खुदकुशी, असम सीमा, BSF, BSF Constable, Constable Suicide, Constable Kills Officers, Assam Border