विज्ञापन
This Article is From Jan 26, 2023

गणतंत्र दिवस के  मौके पर BSF और पाकिस्तान रेंजर्स ने एक दूसरे को बांटी मिठाइयां 

रवि गांधी, महानिरीक्षक, बीएसएफ गुजरात फ्रंटियर ने सीमा दर्शन, नडाबेट में राष्ट्रीय ध्वज फहराया. उन्होंने स्कूली बच्चों से मुलाकात की, रन फॉर यूनिटी और 'बॉर्डर क्वेस्ट' थार कार रैली को हरी झंडी दिखाई.

गणतंत्र दिवस के  मौके पर BSF और पाकिस्तान रेंजर्स ने एक दूसरे को बांटी मिठाइयां 
नई दिल्ली:

देश के 74वें गणतंत्र दिवस के मौके पर 26 जनवरी 2023 को, BSF और पाक रेंजर्स ने एक दूसरे को मिठाइयां बांटी. BSF और पाक रेंजर्स के बीच मिठाइयों और शुभकामनाओं का आदान-प्रदान गुजरात के कच्छ और बनासकांठा जिले की अंतरराष्ट्रीय सीमाओं के साथ-साथ राजस्थान के बाड़मेर जिले के आईसीपी मुनाबाओ, गडरा, केलनोर, सोमरार और वरनाहर में हुआ. 

74वां गणतंत्र दिवस नडाबेट के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगी सभी अग्रिम चौकियों और बीएसएफ के मुख्यालयों पर बड़े जोश, उत्साह और राष्ट्रवादी माहौल के साथ मनाया गया. इस मौके पर रवि गांधी, महानिरीक्षक, बीएसएफ गुजरात फ्रंटियर ने सीमा दर्शन, नडाबेट में राष्ट्रीय ध्वज फहराया. उन्होंने स्कूली बच्चों से मुलाकात की, रन फॉर यूनिटी और 'बॉर्डर क्वेस्ट' थार कार रैली को हरी झंडी दिखाई. उन्होंने इस शुभ राष्ट्रीय पर्व पर राष्ट्र को बधाई दी और कहा कि बीएसएफ उत्साह और प्रतिबद्धता के साथ देश की सीमाओं की रक्षा कर रहा है. 

उन्होंने आगे कहा कि नडाबेट में सीमा दर्शन परियोजना गुजरात सरकार की बीएसएफ के साथ की गई एक उत्कृष्ट पहल है, जो भारत की सीमाओं, इलाके की चुनौतियों और बीएसएफ की सीमाओं को सुरक्षित करने के तरीके को दिखाती है. युवाओं को राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित करती है साथ ही यह सीमा पर्यटन के एक विशिष्ट और प्रतिष्ठित मॉडल के रूप में सामने आया है और सीमावर्ती आबादी के लिए रोजगार उत्पन्न करने के अवसर प्रदान किये है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com