विज्ञापन
20 days ago
नई दिल्‍ली:

दिल्‍ली-एनसीआर के ज्‍यादातर इलाके साल के आखिरी दिन आज भीषण ठंड के साथ ही कोहरे की चपेट में हैं. नोएडा में कोहरे का आलम ये है कि लोगों को थोड़ी सी दूर का भी नजर नहीं आ रहा है. घने कोहरे के कारण वाहन चालकों को सबसे ज्‍यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. नोएडा में घने कोहरे की चादर सुबह बहुत जल्‍दी घरों से निकलने वाले लोगों को परेशान कर रही है. मौसम विभाग ने पूर्व में ही घने कोहरे का अनुमान जताया था. फिलहाल उत्तर भारत के कई राज्‍यों में अगले एक-दो दिनों तक घना कोहरा देखने को मिल सकता है. खासतौर पर रात और सुबह के वक्‍त लोगों को सबसे ज्‍यादा परेशानी हो सकती है.

भीषण ठंड के कारण पंजाब में 7 जनवरी तक स्कूलों की छुट्टियां घोषित की गई

भीषण ठंड को देखते हुए पंजाब में स्कूलों की 7 जनवरी तक छुट्टियां घोषित की गई है. पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने इस बात की जानकारी दी. हरजोत बैंस ने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के निर्देशानुसार, राज्य में लगातार बढ़ रही ठंड और कोहरे को देखते हुए, बच्चों और स्टाफ की सेहत और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, राज्य के सभी सरकारी, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त और प्राइवेट स्कूलों में 7 जनवरी तक छुट्टियां घोषित की जा रही हैं. अब राज्य के सभी स्कूल 8 जनवरी से पहले की तरह खुलेंगे.

हजारीबाग केंद्रीय कारा से 3 कैदी फरार, जेल प्रशासन में खलबली

हजारीबाग केंद्रीय कारा से 3 कैदी के फरार होने की खबर सामने आई हैं. इस घटना के बाद जेल प्रशासन में खलबली मच गई है. फरार कैदी धनबाद के बताए जा रहे हैं. कैदी फरार होने की सूचना के बाद कई आला अधिकारी केंद्रीय कारा पहुंचे. मामले की जांच जारी है.
ये कौन कैदी है, किस मामले में सजा काट रहे थे या फिर विचाराधीन थे इसकी जानकारी जेल प्रशासन ने नहीं दी है. यह जेल हाई सिक्योरिटी माना जाता है. जहां खूंखार कैदी और नक्सलियों को रखा जाता है. इसके साथ ही कई विचाराधीन हाई प्रोफाइल कैदी भी जेल में बंद है.

अन्नपूर्णा मंदिर पर ध्वजारोहण करेंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

अयोध्या के जिला मजिस्ट्रेट निखिल टीकाराम फंडे ने मंगलवार को कहा था कि इस अवसर पर राजनाथ सिंह इस मंदिर परिसर में स्थित सात मंदिरों में से एक अन्नपूर्णा मंदिर में ध्वजारोहण भी करेंगे. उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में 22 जनवरी, 2024 को अयोध्या में नए राम लला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की गई थी .

मंदिर के ट्रस्टी ने बताया- आज क्या-क्या होंगे आयोजन

मंदिर के ट्रस्टी अनिल मिश्रा ने बताया कि अनुष्ठान गणपति पूजा और मंडल पूजन के साथ शुरू हुए. उन्होंने बताया कि आज सुबह 11:30 बजे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह यहां श्री राम जन्मभूमि मंदिर में आयोजित प्राण प्रतिष्ठा द्वादशी कार्यक्रम में शामिल होंगे और राम लला की पूजा अर्चना करेंगे. मिश्रा ने बताया कि सिंह की मौजूदगी में रामलला का अभिषेक किया जाएगा और प्रकटोत्सव आरती की जाएगी .

उन्होंने बताया कि राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राम मंदिर परिसर के निकास द्वार के पास अंगद टीला पर जनसमूह को संबोधित करेंगे. उन्होंने बताया कि इस समारोह में अयोध्या से लगभग 1200 संतों को आमंत्रित किया गया है.

अन्नपूर्णा मंदिर पर फहराया जाएगा ध्वजा, हर मंदिर के ध्वजा की अलग होगी रंग

रामलला का दर्शन-पूजन करने के बाद केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह रामजन्मभूमि परिसर के परकोटे की उत्तरी भुजा के मध्य पर निर्मित माता अन्नपूर्णा मंदिर के शिखर पर धर्म ध्वजा का आरोहण करेंगे और परिसर का भ्रमण कर मंदिर निर्माण की जानकारी लेंगे. अन्नपूर्णा मंदिर पर लाल रंग की ध्वजा फहराया जाना तय हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार अन्य मंदिरों में भी देवी-देवताओं के वास और उनकी शुभता के अनुसार ध्वजा का रंग तय होगा. 

अन्नपूर्णा मंदिर पर ध्वजा फहराए जाने के बाद 6 पूरक मंदिर शेष रह जाएंगे. ट्रस्ट सूत्रों के अनुसार पूरक मंदिरों में जिस देवी-देवताओं का वास है, उन्हीं के प्रतीक रूप में उसी रंग की ध्वजा फहराई जाएगी. जैसे शिव मंदिर पर सफेद या केसरिया, दुर्गा मंदिर पर लाल या केसरिया, गणेश मंदिर पर पीला या केसरिया, सूर्य मंदिर पर सफेद या केसरिया, हनुमान मंदिर पर लाल या केसरिया,  शेषावतार पर केसरिया या पीले रंग का ध्वजा फहराए जाने का तय हुआ है.

नववर्ष पर माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए भारी भीड़

नए साल से पहले हजारों श्रद्धालु जम्मू के माता वैष्णो देवी के पवित्र धाम की ओर पहुंच रहे हैं. रियासी जिले की त्रिकुटा पहाड़ियों पर बसे इस मंदिर में दर्शन के लिए लोगों की बड़ी संख्या में आवाजाही जारी है. जानकारी के मुताबिक ठंड से बचने के लिए लोग गर्म कपड़े पहनकर परिवार और दोस्तों के साथ कटरा के बेस कैंप से पैदल यात्रा पर निकलते है. मौसम कभी धूप वाला तो कभी बादलों और ठंडी हवाओं वाला रहता है, लेकिन भक्तों की श्रद्धा और उत्साह में कोई कमी नहीं आती. रोजाना करीब 20 हजार से 26 हजार श्रद्धालु कटरा पहुंच रहे हैं. अधिकारियों का अनुमान है कि नए साल तक यह संख्या बढ़कर 70 हजार तक पहुंच सकती है.

भीड़ को संभालने के लिए भारतीय रेलवे ने 27 दिसंबर 2025 से 1 जनवरी 2026 तक नई दिल्ली और श्री माता वैष्णो देवी कटरा के बीच विशेष ट्रेनें चलाई हैं, ताकि श्रद्धालु आराम से और सुरक्षित यात्रा कर सकें. श्राइन बोर्ड ने पुलिस और प्रशासन के साथ मिलकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. इसमें कई स्तर की सुरक्षा व्यवस्था, यात्रा मार्ग पर निगरानी, 550 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे, भीड़ नियंत्रण की व्यवस्था और एक संयुक्त नियंत्रण कक्ष शामिल है.

वही मौसम बदलने के बावजूद कटरा से गुफा के पास तक हेलीकॉप्टर सेवा जारी रही. साथ ही, बैटरी से चलने वाली गाड़ियां भी श्रद्धालुओं की मदद के लिए उपलब्ध रहीं.
श्राइन बोर्ड के अधिकारियों का कहना है कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा सबसे अहम है और सभी भक्तों से अपील की गई है कि वे उपलब्ध सुविधाओं का सही उपयोग करें, ताकि उनकी यात्रा सुरक्षित और सुखद रहे.

रिपोर्ट- राजीव रंजन

दिल्ली-NCR में घना कोहरा, जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित

दिल्ली-एनसीआर में आज सुबह से घना कोहरा छाया है. कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम होने के कारण हाईवे पर वाहनों की आवाजाही बहुत मुश्किल से हो रही है. इसके कई वीडियो भी सामने आए हैं. जिसमें कोहरे के कारण हाईवे पर वाहन रेंगते नजर आए. 

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com