विज्ञापन
10 hours ago
नई दिल्ली:

आज 71वें नेशनल अवॉर्ड्स में शाहरुख खान को फिल्म 'जवान' और विक्रांत मैसी को '12वीं फेल' के लिए संयुक्त रूप से बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड दिया गया. वहीं फिल्म 'मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे' के लिए रानी मुखर्जी को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड दिया गया. शाहरुख खान, विक्रांत मैसी और रानी मुखर्जी तीनों को पहली बार नेशनल अवॉर्ड मिला. 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा इस साल 1 अगस्त 2025 को नई दिल्ली के नेशनल मीडिया सेंटर में की गई थी. यह मौका और भी खास रहा क्योंकि शाहरुख खान और रानी मुखर्जी को पहली बार इस प्रतिष्ठित सम्मान से नवाजा गया.  इसका भव्य समारोह का आज नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित किया गया.

विक्रांत मेस्सी को 12वीं फेल के लिए मिला अवार्ड

विक्रांत मेस्सी को 12वीं फेल के लिए मिला राष्ट्रीय पुरस्कार

रानी मुखर्जी को मिला नेशनल अवार्ड

रानी मुखर्जी को मिसेज चटर्जी वर्सस नॉर्वे के लिए नेशनल अवार्ड मिला. 

मोहन लाल को मिला दादा साहेब फाल्के अवार्ड

मोहनलाल को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार दिया गया.  

शाहरुख खान को जवान फिल्म के लिए मिला राष्ट्रीय पुरस्कार

शाहरुख खान को जवान फिल्म के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार मिला.

कठहल को सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला

सान्या मल्होत्रा ​​अभिनीत कठहल को 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म चुना गया. 

Image

वश ने सर्वश्रेष्ठ गुजराती फिल्म का पुरस्कार जीता

सर्वश्रेष्ठ गुजराती फिल्म का पुरस्कार वश को दिया गया. वश 2023 में रिलीज़ होने वाली एक गुजराती हॉरर फिल्म है.

Image

कोरियोग्राफर वैभवी मर्चेंट ने ढिंढोरा बाजे रे के लिए सर्वश्रेष्ठ कोरियोग्राफी का पुरस्कार जीता

कोरियोग्राफर वैभवी मर्चेंट ने फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के गाने ढिंढोरा बाजे रे के लिए सर्वश्रेष्ठ कोरियोग्राफी का पुरस्कार जीता. (फोटो: डीडी नेशनल)

12वीं फेल को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार मिलने पर ये बोले विधु विनोद चोपड़ा

निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा ने 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में अपनी फिल्म "12वीं फेल" के लिए सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार स्वीकार किया. इस बारे में बात करते हुए विधु ने कहा कि ये मेरे लिए भी बड़ी जीत है. मुझे याद है कि मैं पहली बार यहां आया था जब लालकृष्ण आडवाणी सूचना एवं प्रसारण मंत्री थे. मुझे 1977 में "मर्डर एट मंकी हिल" के लिए 4,000 रुपये मिले थे, जो मेरा पहला पुरस्कार था. तो यही मेरी ज़िंदगी रही है.

सर्वश्रेष्ठ संगीत निर्देशन का राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार हर्षवर्धन रामेश्वर को फ़िल्म "एनिमल" के लिए मिला

एनिमल संगीतकार हर्षवर्धन रामेश्वर को सर्वश्रेष्ठ संगीत निर्देशन का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला. उन्होंने यह पुरस्कार जीवी प्रकाश कुमार के साथ "वाथी" (Vaathi) के लिए साझा किया.

'धुंधगिरी के फूल' को सर्वेश्रेष्ठ साउंड डिजाइन

फिल्म 'धुंधगिरी के फूल' को 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2023 में सर्वश्रेष्ठ साउंड डिज़ाइन (गैर-फीचर फिल्म) का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है.

क्षेत्रीय सिनेमा ने भी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई

क्षेत्रीय सिनेमा ने भी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई. मलयालम फिल्म आट्टम ने सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म, सर्वश्रेष्ठ पटकथा और सर्वश्रेष्ठ संपादन का पुरस्कार जीता. वहीं, कन्नड़ फिल्म कांतारा को सर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय फिल्म का सम्मान मिला और फिल्म के निर्देशक-कलाकार ऋषभ शेट्टी को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार दिया गया. 

विक्रांत मैसी की फिल्म 12th फेल सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म घोषित

इस साल के पुरस्कारों में हिंदी फिल्मों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कई बड़ी श्रेणियों में जीत दर्ज की. शाहरुख खान को जवान के लिए और विक्रांत मैसी को 12th फेल के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला. वहीं, रानी मुखर्जी को मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का सम्मान दिया गया. विक्रांत मैसी की फिल्म 12th फेल को सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म घोषित किया गया. इसके अलावा, रॉकी और रानी की प्रेम कहानी को सर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय फिल्म का पुरस्कार मिला. हिंदी सिनेमा ने सर्वश्रेष्ठ गीत, सर्वश्रेष्ठ कोरियोग्राफी, सर्वश्रेष्ठ बाल कलाकार और सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म (कटहल) जैसे कई पुरस्कार भी अपने नाम किए.

शाहरुख और विक्रांत मेस्सी को मिल रहा नेशनल अवार्ड

नेशनल अवार्ड कार्यक्रम के दौरान आज शाहरुख खान, रानी मुखर्जी और विक्रांत मेस्सी को अवार्ड दिया जा रहा है. इसके लिए कार्यक्रम जारी है. 

मालदीव के निकट मालवाहक जहाज से गिरने से भारतीय नागरिक लापता

मालदीव के निकट एक मालवाहक जहाज से एक भारतीय नागरिक गिर गया और उसके बाद से उसका कुछ पता नहीं चल पाया है। मंगलवार को मीडिया में आई खबर में यह जानकारी दी गई. समाचार पोर्टल ‘सन.एमवी’ की रिपोर्ट के अनुसार यह घटना सोमवार को हुई. भारतीय ध्वज वाले पोत एमएसवी दौला का चालक दल का सदस्य विलिमाले से लगभग एक किलोमीटर उत्तर में समुद्र में गिर गया.

चीन: गुआंगदोंग प्रांत में 'तूफान रागासा' को लेकर चेतावनी जारी

दक्षिण चीन के गुआंगदोंग प्रांत में मंगलवार सुबह 10 बजे टाइफून रागासा को लेकर चेतावनी जारी की गई है. मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक 24 घंटे के भीतर शक्तिशाली तूफान चीन के मध्य या पश्चिमी तटीय क्षेत्रों में दस्तक दे सकता है.

मानहानि कानून को अपराधमुक्त करने का समय आ गया है: सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट ने ‘फाउंडेशन फॉर इंडिपेंडेंट जर्नलिज्म’ द्वारा एक आपराधिक मानहानि मामले में उसे जारी किए गए समन को रद्द करने के अनुरोध वाली याचिका पर सुनवाई को लेकर सहमति जताते हुए कहा कि मानहानि कानून को अपराधमुक्त करने का समय आ गया है.

ईडी ने भूमि ‘घोटाले’ के संबंध में झारखंड, दिल्ली में छापे मारे

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को कथित भूमि घोटाले से जुड़े धन शोधन की जांच के तहत झारखंड और दिल्ली में छापे मारे. आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि एजेंसी ने धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत रांची में कम से कम छह और दिल्ली में तीन परिसरों पर छापेमारी की.

दिल्ली की मुख्यमंत्री ने संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के खिलाफ दी चेतावनी

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मंगलवार को स्वच्छता अभियान में भाग लेते हुए कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की किसी भी घटना को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने राजनीतिक कार्यकर्ताओं को किसी भी स्थान पर उनकी तस्वीरों वाले पोस्टर चिपकाने से बचने को कहा.

हिमाचल में मानसून से मरने वालों की संख्या 451 तक पहुंची

हिमाचल प्रदेश में विनाशकारी मानसून ने 20 जून से अब तक 451 लोगों की जान ले ली है, जिनमें से 262 मौतें भूस्खलन, अचानक बाढ़, बादल फटने, डूबने, बिजली का झटका लगने और बिजली गिरने जैसी बारिश से संबंधित आपदाओं के कारण हुईं, जबकि 189 लोगों की मौत सड़क दुर्घटनाओं में हुई.

उन्नाव: आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे के माइल स्टोन 232 पर हादसा, 3 की मौत

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर उन्नाव के देवखरी गांव के पास माइल स्टोन 232 पर मंगलवार सुबह बड़ा हादसा हो गया. जहां एक अनियंत्रित ट्राला सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गया, जिससे ट्रक के टायर बदल रहे चालक और परिचालक की मौके पर ही मौत हो गई. ये टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्राला का चालक भी केबिन में फंस गया, जिसे यूपीडा और पुलिस की टीम ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी भी मौत हो चुकी थी. पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हादसे के बाद एक्सप्रेसवे पर कुछ देर के लिए यातायात भी प्रभावित रहा.

हावड़ा में भारी बारिश के कारण जलभराव से रेलवे ट्रैक और दुकानें जलमग्न

कोलकाता, पश्चिम बंगाल: हावड़ा में भारी बारिश के कारण जलभराव से रेलवे ट्रैक और दुकानें जलमग्न हुईं.

आंध्र प्रदेश में GST 2.0 सुधारों पर जागरूकता अभियान

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने विधानसभा में घोषणा की कि राज्य सरकार 'GST 2.0' सुधारों को लेकर एक महीने लंबा जागरूकता अभियान चलाएगी. इस अभियान का उद्देश्य लोगों को हाल ही में किए गए अप्रत्यक्ष कर प्रणाली के पुनर्गठन से होने वाले लाभों के बारे में जागरूक करना है, जिससे आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में कमी आई है.

इंदौर: विजय नगर में इमारत ढहने से 14 घायल

इंदौर के विजय नगर इलाके में सोमवार शाम एक व्यावसायिक इमारत अचानक ढह गई, जिसमें 14 लोग घायल हो गए. हादसे के बाद बचाव कार्य शुरू किया गया. इंदौर के पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार के अनुसार, हादसे के समय इमारत में 10 लोग फंसे थे, जिन्हें सुरक्षित निकालकर नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

कोलकाता में एआई की थीम वाला पूजा पंडाल आकर्षण का केंद्र

नवरात्र के मौके पर देशभर में दुर्गा पूजा के पंडाल सजे हैं लेकिन कोलकाता में लगे पंडालों की बात ही कुछ और है. कोलकाता में लगा एक पंडाल एआई थीम पर बना है, जिसे देखने वालों की खूब भीड़ उमड़ रही है.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com