वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर को बड़ा दावा किया है. उन्होंने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत ने पाकिस्तान के पांच एफ-16 और जेफ-17 लड़ाकू विमानों का मार गिराया था. इस ऑपरेशन के दौरान भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया था. इस दौरान तीनों सेनाओं ने मिलकर काम किया. इस साल ही ऐसी घटना है, जो इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गई है.
यूपी के बरेली में 'आई लव मोहम्मद' विवाद को एक सप्ताह हो गया है. शुक्रवार को जुमे की नमाज से पहले सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए हैं. बरेली में 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद कर दिया गया है, ताकि कोई अफवाह न फैल सके. छात्रों से यौन उत्पीड़न के आरोपी दिल्ली के डर्टी बाबा चैतन्यानंद सरस्वती की पुलिस हिरासत आज खत्म हो रही है. धोखाधड़ी के मामले में पुलिस, बाबा की और हिरासत की मांग कर सकती है. पीओके में जबरदस्त विरोध प्रदर्शन हो रहा है. प्रदर्शनकारियों और सेना के बीच हुई भिड़ंत में 12 लोगों की मौत हो चुकी है. असम के मशहूर गायक जुबीन गर्ग की मौत केस की जांच में असम पुलिस की विशेष जांच टीम (एसआईटी) और क्राइम इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट (सीआईडी) जुटी है. इस केस में दो लोगों, श्यामकनु महंत और सिद्धार्थ सरमा, को गिरफ्तार किया गया था. सीआईडी ने दोनों पर दो अन्य धाराएं लगाई हैं. इसके साथ ही छह अन्य लोगों को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है. दिल्ली एनसीआर में आज भी बारिश होने के आसार हैं. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक बारिश का अलर्ट जारी किया है. 2 अक्टूबर को हुई बारिश ने मौसम बदल दिया है. सुबह और शाम को अब ठंड का अहसास हो रहा है. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि अमेरिका का भारत पर टैरिफ बम कोई धमाका नहीं कर पाया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए पुतिन ने कहा कि भारत किसी के भी दबाव में झुकने वाला नहीं है.
Breaking News LIVE Updates...
1 करोड़ से अधिक महिलाओं के बैंक खातों में पहुंचे 10-10 हजार रुपये
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को कहा कि राज्य सरकार की ‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’ के तहत अब तक एक करोड़ से अधिक महिलाओं के बैंक खातों में 10-10 हजार रुपये की सहायता राशि भेजी जा चुकी है. नीतीश ने पटना में 1 अणे मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास ‘संकल्प’ में आयोजित कार्यक्रम में 25 लाख महिला लाभार्थियों के खातों में प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) के माध्यम से 2,500 करोड़ रुपये की राशि अंतरित की. इससे पहले, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 26 सितंबर को योजना की शुरुआत के मौके पर 75 लाख महिलाओं के बैंक खातों में 10-10 हजार रुपये अंतरित किए थे.
भारत का डेयरी क्षेत्र पिछले 11 साल में 70 प्रतिशत बढ़ा: अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को कहा कि भारत ने पिछले 11 वर्ष में डेयरी क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है तथा इस अवधि में डेयरी क्षेत्र में 70 प्रतिशत की वृद्धि हुई है और अब यह दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ने वाला क्षेत्र है. अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत के डेयरी क्षेत्र में क्षमता के मामले में 70 प्रतिशत का विस्तार हुआ है. अमित शाह ने सहकारी क्षेत्र को बढ़ावा देने के प्रयासों के तहत यहां ‘इंडस्ट्रियल मॉडल टाउनशिप’ में नवनिर्मित ‘साबर डेयरी’ संयंत्र का उद्घाटन करने के बाद कहा कि दुनिया में भारत का डेयरी क्षेत्र सबसे तेजी से बढ़ रहा है.
बरेली उपद्रव से व्यापारियों को 150 करोड़ का नुकसान
बरेली में जुमे की नमाज के मद्देनजर कड़ी सुरक्षा देखने को मिल रही है. लगभग 8000 सुरक्षाकर्मियों की तैनाती आज बरेली में की गई हैं. हालात अभी बरेली में सामान्य बने हुए हैं. स्थानीय लोग शांति चाहते हैं, क्योंकि पिछले कुछ दिनों से इंटरनेट बंद होने की वजह से व्यापारियों का काफी नुकसान हुआ है. एक अनुमान के मुताबिक, 150 करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान इंटरनेट बंद होने से अब तक हुआ है. पुलिस अधिकारियों ने मुस्लिम धर्मगुरुओं से भी बात की है, ताकि शांति कायम रखी जा सके.
ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने पाकिस्तान के पांच F-16 फाइटर विमानों को मार गिराया था : भारतीय वायुसेना
वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर को बड़ा दावा किया है. उन्होंने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत ने पाकिस्तान के पांच एफ-16 और जेफ-17 लड़ाकू विमानों का मार गिराया था. इस ऑपरेशन के दौरान भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया था. इस दौरान तीनों सेनाओं ने मिलकर काम किया. इस साल ही ऐसी घटना है, जो इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गई है.
जुमे की नमाज को लेकर कानपुर अलर्ट
बरेली की घटनाओं को देखते हुए आज शुक्रवार को शहर में होने वाली जुमे की नमाज को लेकर सभी अधिकारियों को इस बात के निर्देश दिए गए हैं कि वह शहर में बराबर फोर्स के साथ गस्त करते रहें. संवेदनशील इलाकों पर विशेष नजर रखें. कानपुर के ज्वॉइंट पुलिस कमिश्नर आशुतोष कुमार ने बताया कि सभी मुस्लिम धर्म गुरुओं से बातचीत करके कहा गया है कि वह भी सतर्क रहें और कहीं भी कोई सूचना आती है, तो पुलिस को तुरंत खबर दें.
पुणे में दशहरे के दिन बेटे ने कर दी पिता की बेरहमी से हत्या
दशहरे के दिन पुणे के कोथरुड इलाके में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. जय भवानी नगर में एक लड़के ने अपने पिता की चाकू मारकर हत्या कर दी. आरोपी लड़के का नाम सचिन तानाजी पायगुडे है. पिता ने बेटे से टीवी बंद करने को कहा, तो गुस्से में बेटे ने पिता की हत्या कर दी. हत्या करने वाले व्यक्ति का नाम तानाजी पायगुडे है और आरोपी लड़के सचिन तानाजी पायगुडे (उम्र 33) को कोथरुड पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. इस मामले में तानाजी की पत्नी सुमन तानाजी पायगुडे ने कोथरुड पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है.
खूब ट्रेंड कर रही है पावर स्टार पवन सिंह और उपेन्द्र कुशवाहा की तस्वीर
उपेंद्र कुशवाहा ने पावर स्टार पवन सिंह की एक तस्वीर अपने फेसबुक पोस्ट पर साझा की है, जिसमें पवन सिंह को उनका पैर छूते हुए दिखाया गया है, या यूं कहे चरणों में दिखाया गया है. इस प्रकार की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल करने या पोस्ट करने के पीछे उपेंद्र कुशवाहा का पुराना घाव या चोट तो नहीं, जो पवन सिंह ने 2024 के लोकसभा चुनाव में उपेंद्र कुशवाहा को दी थी.
जेएनयू में बवाल के बाद अब क्या है हालात?
जेएनयू में बीती रात हुए बवाल के बाद अब स्थिति सामान्य है. आम दिनों की तरह छात्र पढ़ाई कर रहे हैं. जेएनयू प्रशासन का कहना है कि उन तक कैंपस में मूर्ति विसर्जन और पुतला दहन को लेकर हुई किसी झड़प की कोई शिकायत नहीं आई है. वहीं, पुलिस में भी इस मामले में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है.
'नमाज अदा करें और घर जाएं', दरगाह आला हज़रत के प्रवक्ता
'जुम्मे की नमाज' पर दरगाह आला हज़रत के प्रवक्ता नासिर कुरैशी ने कहा, '...बरेली में 4 अक्टूबर 2025 को ग्यारवी शरीफ का जुलूस निकलना है. यह निर्णय लिया गया है कि कल यह जुलूस नहीं निकाला जाएगा. हर हाल में शांति बनी रहनी चाहिए. कुछ संगठनों ने आज बंद का आह्वान किया था. दरगाह ने अपील की है कि सभी लोग शांति बनाए रखें, नमाज अदा करें और घर जाएं.'
#WATCH | Bareilly, Uttar Pradesh | On 'Jumme ki Namaz', Dargah Ala Hazrat's spokesperson Nasir Qureshi says, "...The Gyarvi Sharif procession is scheduled to take place in Bareilly on October 4, 2025. It has been decided that this procession will not be taken out tomorrow...Peace… pic.twitter.com/yPQ9JJLUG3
— ANI (@ANI) October 3, 2025
पाकिस्तान को खुफिया जानकारी देने का आरोपी गिरफ्तार
हरियाणा के पलवल में सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी ने पाकिस्तान को खुफिया सूचनाएं देने के आरोप में एक और युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान वसीम के रूप में हुई है, जो हथीन उपमंडल के कोट गांव का रहने वाला है. यह गिरफ्तारी 26 सितंबर को जासूसी के आरोप में पकड़े गए आलीमेव गांव निवासी तौफीक से पूछताछ के बाद की गई है.
दिल्ली में रोहित गोदारा गैंग के बादमाश से फिर मुठभेड़
दिल्ली के कापसहेड़ा इलाके में रोहित गोदारा गैंग के शूटरों और काउंटर इंटेलिजेंस यूनिट के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश को पैर में गोली है. मुठभेड़ के बाद पकड़े गए बदमाश राजस्थान के श्रीगंगानगर और गुजरात के कुछ मामलों में वांटेड हैं.
रावण के साथ उमर खालिद और शरजील इमाम के फोटो
जेएनयू एक बार फिर दशहरे पर जंग का मैदान बना नजर आया. विजयादशमी पर दुर्गा विसर्जन शोभायात्रा के दौरान सबरमती टी-पॉइंट के पास झड़प हुई. एबीवीपी ने रावण दहन में अफजल गुरु, उमर खालिद और शरजील इमाम के चित्र लगाकर पुतला जलाया, जिसे वामपंथी समूहों ने इस्लामोफोबिया और नफरत फैलाने का आरोप लगाया. जवाब में लेफ्ट छात्रों पर पत्थर फेंकने, जूते-चप्पल लहराने और नारेबाजी का आरोप लगाय. बताया जार हा है कि इस दौरान कई छात्र (महिलाएं समेत) घायल हुए. इसके बाद रावण के जिस पुतले का दहन किया जा रहा था, उसके 10 सिरों में दिल्ली दंगे के आरोपी उमर खालिद और शरजील इमाम समेत कई लोगों की फोटो लगाई गई, जिससे विवाद और बढ़ गया.
दशहरे मे मैदान में हाथी हुआ बेकाबू
राजस्थान के कोटा में रावण दहन के दौरान दशहरे मैदान में भगवान लक्ष्मी नारायण जी की सवारी जब पहुंची तो इस दौरान शोभायात्रा में शामिल एक हाथी पटाखे की आवाज से बेकाबू हो गया बेकाबू होने पर वहां मौजूद भीड़ में भगदड़ सी मच गई हालांकि कुछ पलो में ही हाथी पर सवार मावत ने उसको काबू में कर लिया. सोशल मीडिया पर इस घटनाक्रम का वीडियो वायरल हो रहा है. तस्वीरों में आप देख सकते हैं कैसे हाथी के हल्का सा बेकाबू होने से भगदड़ सी मच गई. राहत की बात यह है कि इस घटनाक्रम में कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
खासी की दवा से मौत
राजस्थान में संचालित नि:शुल्क दवा योजना के तहत वितरित खांसी की सीरप की गुणवत्ता की शिकायत के प्रकरण में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग गंभीरता के साथ कार्रवाई सुनिश्चित कर रहा है. भरतपुर एवं सीकर जिले में दो बच्चों की मौत के प्रकरण में प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार दोनों ही बच्चों को खांसी की दवा डेक्सट्रोमैटोरफन नहीं लिखी गई थी. विभाग ने सीकर जिले में हाथीदेह पीएचसी में बच्चों के लिए खांसी की प्रतिबंधित दवा लिखे जाने पर एक चिकित्सक एवं फार्मासिस्ट को निलंबित करने की कार्रवाई भी प्रारंभ कर दी है.