विज्ञापन
This Article is From Jun 12, 2024

दिल्ली के 10-15 म्यूज़ियम में बम होने की धमकी, मामले की जांच में जुटी

पुलिस के अधिकारियों की माने तो ये मेल एक साथ कई म्यूज़ियम में मंगलवार को किए गए. धमकी मिलने वाले म्यूजियम में दिल्ली का फेमस रेल म्यूज़ियम भी शामिल है.

दिल्ली के 10-15 म्यूज़ियम में बम होने की धमकी, मामले की जांच में जुटी
धमकी मिलने वाले म्यूजियम में दिल्ली का फेमस रेल म्यूज़ियम भी शामिल
नई दिल्ली:

दिल्ली में एक साथ 10-15 म्यूज़ियम में बम होने की धमकी मिली है. ये धमकी मेल के जरिए दी गई. पुलिस के अधिकारियों की माने तो ये मेल एक साथ कई म्यूज़ियम में मंगलवार को किए गए. धमकी मिलने वाले म्यूजियम में दिल्ली का फेमस रेल म्यूज़ियम भी शामिल है. जैसे ही इन मेल के बारे में दिल्ली पुलिस को जानकारी मिली, वैसे ही म्यूज़ियम की जांच शुरू की गई. जांच के बाद पुलिस ने इसे हॉक्स डिक्लेयर किया.

पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच कर रही है. आखिरकार ये मेल किसने किए थे, इस बारे में पता लगाया जा रहा है. बता दें कि पिछले दिनों भी इसी तरह के मेल दिल्ली के स्कूलों, अस्पतालों, कॉलेजेस और एयरपोर्ट भी आए थे लेकिन अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि ये मेल किसने किए थे. वहीं पिछले कुछ दिनों से देशभर से कई फ्लाइट में बम होने की खबर भी सामने आई थी, जिसके बाद फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com