विज्ञापन
This Article is From Jul 21, 2015

केरल के गुरुवायुर मंदिर में बम की ख़बर, मिडिल ईस्ट से आया था कॉल

केरल के गुरुवायुर मंदिर में बम की ख़बर, मिडिल ईस्ट से आया था कॉल
केरल: केरल के मशहूर गुरुवायुर मंदिर में मंगलवार को उस समय हाई-अलर्ट जारी किया गया,  जब पुलिस को किसी ने अज्ञात नंबर से मंदिर में बम होने की खबर दी।  

पुलिस के अनुसार,  मंगलवार सुबह उनके पास एक फोन कॉल आया था जिसमें ये कहा गया था कि अगले 24 घंटे के भीतर मंदिर में बम धमाका होने वाला है।

समाचार एजेंसी  IANS को स्थानीय पुलिस अधिकारी जयाचंद्रन के अनुसार ये फोन कॉल मिडिल ईस्ट के किसी देश से आया था,  खबर मिलते ही बम निरोधक टीम और खोजी कुत्तों के दस्ते को काम पर लगा दिया गया।  

भगवान कृष्ण के नाम पर बने इस मंदिर में हर दिन हज़ारों श्रद्धालु आते हैं।

साल 2011 में भी मंदिर प्रशासन को अंग्रेज़ी में लिखा कथित तौर पर अलक़ायदा का लिखा एक पत्र मिला था जिसमें मंदिर को उड़ाने की धमकी दी गई थी.
   
गुरुवायुर मंदिर दक्षिण भारत के प्रमुख तीर्थ स्थलों में से एक है और इसकी काफी धार्मिक मान्यता है। 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
केरल, गुरुवायुर मंदिर, Kerala, Guruvayur Temple, Bomb Scare, बम की खबर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com