विज्ञापन
This Article is From May 05, 2024

रेप के आरोपी सांसद प्रज्वल रेवन्ना को खोजने के लिए ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी किया गया

ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी किए जाने की पुष्टि करते हुए कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने कहा कि जांचकर्ता अब प्रज्वल रेवन्ना का पता लगाएंगे.

रेप के आरोपी सांसद प्रज्वल रेवन्ना को खोजने के लिए ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी किया गया
जेडीयू के सांसद प्रज्वल रेवन्ना के बारे में कहा जा रहा है कि वे जर्मनी में हैं.
बेंगलुरु:

Lok Sabha Elections 2024: यौन अपराधों के आरोपी कर्नाटक के सांसद प्रज्वल रेवन्ना (Prajwal Revanna) के बारे में जानकारी जुटाने के लिए केंद्रीय सूचना ब्यूरो की ओर से ब्लू कॉर्नर नोटिस (Blue corner notice) जारी किया गया है. प्रज्वल रेवन्ना के बारे में बताया जा रहा  है कि वे जर्मनी में हैं. वे वहां वह डिप्लोमेटिक पासपोर्ट के जरिए गए थे. लोकसभा चुनाव के बीच पिछले हफ्ते रेवन्ना के खिलाफ रेप के आरोप सार्वजनिक हो गए थे.

रेवन्ना के खिलाफ ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी किए जाने की पुष्टि करते हुए कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने कहा कि मामले की जांच करने वाले अब उसका पता लगाएंगे. उन्होंने कहा, "इसके बाद एसआईटी अपनी प्रक्रिया करेगी और उसे यहां लाएगी... एक बार सब कुछ हो जाने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी."

ब्लू कॉर्नर नोटिस किसी अपराध के संबंध में किसी व्यक्ति की पहचान, स्थान या गतिविधियों के बारे में अपने सदस्य देशों से अतिरिक्त जानकारी एकत्रित करने के लिए अंतरराष्ट्रीय पुलिस सहयोग निकाय इंटरपोल द्वारा जारी किया जाता है. 

पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के पोते प्रज्वल रेवन्ना अपने परिवार के पारंपरिक संसदीय क्षेत्र हासन से संसद सदस्य हैं.

पुलिस ने रेवन्ना के खिलाफ केस एक महिला की शिकायत पर दर्ज किया गया था. शिकायत में दावा किया गया है कि सांसद और उनके पिता एचडी रेवन्ना ने वर्षों तक उसके साथ दुर्व्यवहार किया था.

चुनाव के दौर में यह मामला एक बड़े राजनीतिक विवाद में तब्दील हो गया है. बीजेपी ने कर्नाटक में देवेगौड़ा की पार्टी जनता दल सेक्युलर के साथ गठबंधन किया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com