विज्ञापन
This Article is From Sep 09, 2014

दिल्ली में सरकार : बीजेपी का मंथन, संसदीय बोर्ड की बैठक आज

नई दिल्ली:

दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनाने की अटकलों के बीच आज शाम 6 बजे बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक होनी है। इस बैठक में यह तय होगा कि दिल्ली में बीजेपी सरकार बनाएगी या नहीं।

बीजेपी के भीतर सरकार बनाने को लेकर दो राय है। पार्टी का एक धड़ा दिल्ली में सरकार बनाने के पक्ष में है। उनका मानना है कि अभी अगर चुनाव होते हैं तो बीजेपी को नुकसान उठाना पड़ सकता है, वहीं पार्टी का दूसरा धड़ा जोड़−तोड़ कर सरकार बनाने के पक्ष में नहीं है।

उनका मानना है कि ऐसा करने से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी की छवि खराब होगी। इसके अलावा अगर दिल्ली में सरकार बनती है तो सीएम पद के उम्मीदवार का नाम भी इस बैठक में तय होगा।

साथ ही हरियाणा में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट भी इस बैठक के बाद चुनाव समिति जारी कर सकती है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली में सरकार, बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक, बीजेपी की बैठक, नरेंद्र मोदी, Government In Delhi, BJP's Parliamentary Board Meeting, BJP Meeting, Narendra Modi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com