विज्ञापन
This Article is From Jan 24, 2017

काबिल Vs रईस की लड़ाई राजनीतिक गलियारों तक पहुंची, कैलाश विजयवर्गीय के ट्वीट से मचा बवाल

काबिल Vs रईस की लड़ाई राजनीतिक गलियारों तक पहुंची, कैलाश विजयवर्गीय के ट्वीट से मचा बवाल
कैलाश विजयवर्गीय और शाहरुख खान (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: शाहरुख खान इन दिनों अपनी फिल्म रईस के प्रोमोशन में लगे हुए हैं. इसी की खातिर वह ट्रेन से दिल्ली तक का रास्ता तय करके आए. इसी सफर के दौरान वडोदरा में शाहरुख की एक झलक पाने के लिए हजारों की भीड़ जुटी और इसी भगदड़ भीड़ के इसी बीच उनके एक फैन की मौत हो गई. शाहरुख खान ने इस घटना पर दुख जताया है और परिवार को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया है.

इस बीच बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट करके एक बार फिर शाहरुख को लेकर विवादित बयान दिया है. उन्होंने लिखा है, और हमारे भारत के #Kaabil, किसी भी परदेस के #Raees से, हर हाल में बेहतर हैं. जो #रईस देश का नहीं, वो किसी काम का नहीं. और एक #काबिल देशभक्त का साथ तो हम सभी को देना ही चाहिए. अभी तक विजयवर्गीय की ओर से इस ट्वीट पर कोई सफ़ाई तो नहीं आई है, लेकिन दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी का कहना है कि विजयवर्गीय की बात को हमेशा तोड़-मरोड़कर पेश किया जाता है. हर व्यक्ति को जिसके कारण भीड़ हो रही हो उसको सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान रखना चाहिए. सुरक्षा एजेंसियों को ध्यान में रखना चाहिए.

गौरतलब है कि शाहरुख खान की 'रईस' और ऋतिक की 'काबिल' 25 जनवरी को सिनेमाघरों में आमने-सामने होंगी. दरअसल, 'ए दिल है मुश्किल' के बाद पाकिस्तान कलाकार को लेकर 'रईस' का नाम भी उछाला जा रहा है. इसमें पाकिस्तानी कलाकार माहिरा खान ने काम किया है. यही वजह है कि वह प्रचार से दूर हैं. इससे पूर्व कैलाश विजयवर्गीय ने इससे पहले भी असहिष्णुता के मुद्दे पर भी वे आमिर खान पर निशाना साध चुके हैं.

शाहरुख खान ने आज घटी घटना को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. साथ ही शाहरुख़ ने इशारों-इशारों में साफ़ कर दिया कि यह मौत उनकी वजह से नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि मेरे जाने के बाद दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हुई, हालांकि ख़बर है कि ट्रेन से मुंबई से दिल्ली के लिए निकले शाहरुख़ ख़ान की ट्रेन जैसे ही वडोदरा स्टेशन पर पहुंची वहां भगदड़ मच गई, जिसमें दम घुटने से इस शख़्स की मौत हो गई.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रईस, काबिल, शाहरुख खान, कैलाश विजयवर्गीय, Kailash Vijayvargiya, Shahrukh Khan, Kabil, Raees
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com