भारतीय जनता पार्टी (BJP) केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक गुरुवार शाम शाम 7 बजे आयोजित की गई है, इस बैठक में पश्चिम बंगाल समेत 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा होगी. परसों यानी 5 मार्च को भी होगी शाम 7 बजे केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी. बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहेंगे. गौरतलब है कि पांच राज्यों पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, केरल, असम और पुदुच्चेरी में अगले कुछ माह में विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनाव आयोग इसके लिए कार्यक्रम की घोषणा कर चुका है.
NDTV से बोले नितिन गडकरी : ''बदलाव चाहता है बंगाल, इस बार BJP को मौका देना चाहते हैं लोग''
गौरतलब है कि चुनाव आयोग की ओर से घोषित कार्यक्रम के तहत विधानसभा चुनावों के लिए असम में तीन और बंगाल में आठ चरणों में मतदान होगा. केरल, तमिलनाडु और पुदुच्चेरी में एक चरण में वोटिंग होगी. चुनाव कार्यक्रम इस प्रकार है..
बंगाल में आठ चरण में 27 मार्च से वोट डाले जाएंगे.
पहला चरण: 27 मार्च
दूसरा चरण : 1 अप्रैल
तीसरा चरण: 6 अप्रैल
चौथा चरण: 10 अप्रैल
पांचवां चरण: 17 अप्रैल
छठा चरण: 22 अप्रैल
सातवां चरण: 26 अप्रैल
आठवां चरण: 29 अप्रैल
प्रियंका गांधी वाड्रा ने बंगाल में मुस्लिम धर्मगुरु के साथ 'गठजोड़' को लेकर दिया यह जवाब..
असम में 27 मार्च से तीन चरण में वोटिंग होगी.
पहला चरण: 27 मार्च
दूसरा चरण: 1 अप्रैल
तीसरा चरण: 6 अप्रैल
तमिलनाडु, केरल और पुदुच्चेरी में एक ही चरण में वोटिंग होगी
तमिलनाडु: 6 अप्रैल
पुदुच्चेरी: 6 अप्रैल
केरल: 6 अप्रैल
वोटों की गिनती और परिणाम : 2 मई
ममता बनर्जी ने पूछा- BJP के कहने पर तय की गईं चुनाव की तारीखें?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं