विज्ञापन
This Article is From May 22, 2023

मीडिया को मोदी सरकार की नौ साल की उपलब्धियां बताएगी बीजेपी

दिल्ली के अशोक होटल में दो दिनों तक मीडिया और बीजेपी के बड़े नेताओं का जमावड़ा होगा. बीजेपी का ये मीडिया इंटरएक्शन 25 और 26 मई दो दिनों तक चलेगा.

मीडिया को मोदी सरकार की नौ साल की उपलब्धियां बताएगी बीजेपी
पीएम मोदी (फाइल फोटो)

भारतीय जनता पार्टी मीडिया के सामने मोदी सरकार के नौ साल की उपलब्धियां गिनाएंगी. दिल्ली के अशोक होटल में दो दिनों तक मीडिया और भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेताओं का जमावड़ा होगा. बीजेपी का ये मीडिया इंटरएक्शन 25 और 26 मई दो दिनों तक चलेगा. सबसे पहले 25 मई को टीवी और डिजिटल मीडिया के संपादकों, एंकर्स और रिपोर्टरों को बुलाया जाएगा.

इसी शाम को क्षेत्रीय मीडिया के प्रतिनिधियों को बुलाया जाएगा. बीजेपी संसदीय बोर्ड के तमाम सदस्य और अन्य कई वरिष्ठ मंत्री मौजूद रहेंगे. गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस जयशंकर समेत कई वरिष्ठ मंत्री मौजूद रहेंगे. इस मौक़े पर मोदी सरकार की नौ साल की उपलब्धियों के बारे में पॉवर प्वाइंट प्रजेंटेशन दिया जाएगा. अगले दिन यानी 26 मई को प्रिंट मीडिया के पत्रकारों और संपादकों से पार्टी के तमाम बड़े नेता मिलेंगे.

27 मई को बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा दिल्ली में पार्टी मुख्यालय पर एक बड़ी प्रेस कॉन्फ़्रेंस करेंगे. वहीं 27 और 28 मई प्रदेशों में भी इसी तरह के कार्यक्रम होंगे. जबकि 30 और 31 मई को पीएम मोदी की दो बड़ी रैलियों के साथ बीजेपी के एक महीने चलने वाले महासंपर्क अभियान का आग़ाज़ होगा. पीएम मोदी की रैली राजस्थान या हरियाणा में हो सकती है.

ये भी पढ़ें : देश के कई शहरों में लू का कहर, जानें कब मिलेगी तपती गर्मी से राहत

ये भी पढ़ें : FAQs on Rs 2000 Note Exchange: 2,000 रुपये के नोटों को कैसे बदलें : आपके मन में उठने वाले 10 बड़े सवालों के जवाब 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com