अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को 'सुशासन दिवस' के रूप में मनाएगी BJP, सांसद ने कही ये बात

बीजेपी सांसद ने कहा कि आज सभी योजनाएं ऑनलाइन हैं. सारा काम ट्रांस्पेरेंट प्रक्रिया के तहत होता है. ताकि किसी तरह की कोई गड़बड़ी ना हो सके.

अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को 'सुशासन दिवस' के रूप में मनाएगी BJP, सांसद ने कही ये बात

(स्क्रीनग्रैब)

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार देश के पूर्व प्रधानमंत्री और दिवंगत नेता अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के उपलक्ष्य में सुशासन दिवस बनाएगी, जिसकी शुरुआत सोमवार से हुई. इस अवसर पर मध्यप्रदेश की राज्यसभा सांसद कविता पाटीदार ने सुशासन के बारे में जानकारी दी.

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में केंद्र की सरकार सुशासन के तहत काम कर रही है. हमारी सरकार सुसाशन को लेकर दृढ़ संकल्पित है. सुशासन का अर्थ है कि सबकी सुनवाई हो, सभी की बात मानी जाए, देश की जनता सुरक्षित महसूस करे. इन्हीं भावों के साथ पीएम मोदी काम कर रहे हैं.

बीजेपी सांसद ने कहा कि आज सभी योजनाएं ऑनलाइन हैं. सारा काम ट्रांस्पेरेंट प्रक्रिया के तहत होता है. ताकि किसी तरह की कोई गड़बड़ी ना हो सके. चाहे वो स्वच्छता का क्षेत्र हो या स्वास्थ्य का क्षेत्र हो हमने हर क्षेत्र लोगों की हितों को ध्यान में रखकर काम किया है. हमारा लक्ष्य भी यही है कि हम आगे भी ऐसे ही काम करते रहे. 

यह भी पढ़ें -

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

-- "2024 में भी मोदी के अलावा कोई नहीं बन सकता PM...", नीतीश के दावे पर सुशील मोदी का पलटवार
-- हिमंता बिस्वा सरमा द्वारा दायर मानहानि केस में दिल्ली के डिप्टी CM को SC से नहीं मिली राहत