विज्ञापन
This Article is From Sep 25, 2022

बीजेपी बनाम जेडीयू : सुशील मोदी के हमले के जवाब में ललन सिंह ने पूछे 10 सवाल

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार के हाल ही के दौरे के दौरान पूर्णिया में हुई जनसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को निशाना बनाया था

बीजेपी बनाम जेडीयू : सुशील मोदी के हमले के जवाब में ललन सिंह ने पूछे 10 सवाल
अमित शाह के बिहार दौर के बाद बीजेपी के सुशील मोदी और जेडीयू के ललन सिंह बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू गया है.
पटना:

बिहार (Bihar) के हाल ही के दौरे के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने पूर्णिया में हुई जनसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को निशाना बनाया था. अमित शाह के बयानों पर जनता दल यूनाईटेड (JDU) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह (Rajiv Ranjan Lalan Singh) ने सोशल मीडिया पर जवाबी हमला किया. इस पर बीजेपी (BJP) की ओर से जवाबी हमला करने के लिए पार्टी के बिहार के नेता सुशील मोदी (Sushil Modi) मैदान में उतर आए. उन्होंने ललन सिंह के आरोपों को बेबुनियाद बताया. अब सुशील मोदी के बयानों पर ललन सिंह ने उनसे 10 सवाल पूछे हैं.       

ललन सिंह ने ट्वीट किया है - सुशील मोदी जी, तथ्यों का जवाब तथ्यों से दीजिए. आपके आका गृहमंत्री अमित शाह जी जुमलेबाजी कर रहे हैं. अब देश जुमलेबाजों से नहीं, हकीकत से चलेगा. 2024 में देश भाजपा मुक्त होगा...इंतजार कीजिए.

तथ्यों का जवाब तथ्यों से दीजिए.  

1. गृहमंत्री अमित शाह ने 2020 के चुनाव में साजिश की थी या नहीं?

2. आईआरसीटीसी आरोप पत्र 2017 में दायर हुआ था कि नहीं? यदि हां तो 2022 तक क्या हुआ? उसका  कुछ नहीं हुआ, तो क्या यह साजिश नहीं थी?

3. पूर्णिया हवाई अड्डा बनकर तैयार हुआ है या नहीं? देश के जुमलेबाज गृहमंत्री तो बोल रहे हैं कि बनकर तैयार हो गया है.. भाई बजाओ ताली.

4. डॉ एपीजे अब्दुल कलाम कृषि महाविद्यालय, किशनगंज बिहार सरकार के खजाने से बना जिसका श्रेय जुमलेबाज गृहमंत्री लेना चाहते हैं, क्यों? 

5. सुशील जी, आप भागलपुर से एक बार सांसद रहे, किसकी कृपा से जीते थे? हम बताएं या फिर आप खुद बताएंगे? 
  
6.जरा यह भी बताईए कि जदयू से गठबंधन से पहले भाजपा कितनी सीटों पर जीतती थी और गठबंधन के बाद कितनी, बौखलाइए मत 2024 में पता चल जाएगा, आंसू बहाने लायक भी नहीं रहिएगा.

7. मेरी व्याकुलता मंत्री बनने में नहीं बल्कि पार्टी को बचाने में थी जिसके खिलाफ आप लोग षड्यंत्र कर रहे थे. मंत्री बनना जिनके जीवन की अंतिम  इच्छा थी उनको आप लोगों ने अपने साथ मिलाकर जदयू को खत्म करने का षड्यंत्र किया, क्या यह सत्य नहीं है?

8. 2005 में जब सरकार बन रही थी उस समय उप मुख्यमंत्री बनने की आपकी जो व्याकुलता थी, हम बताएं या फिर आप बताएंगे?

9. आम चिंता मत कीजिए, 2024 का चुनाव भाजपा मुक्त भारत के नारे से भी जीतकर दिखाएंगे. 

10. अगर जानकारी नहीं है तो आरएसएस के अनिल ठाकुर जी से पूछ लीजिए कि 2020 का चुनाव आपके शिष्य कैसे जीते?        

इससे पहले सुशील मोदी ने ट्विटर पर ललन सिंह को निशाना बनाया. उन्होंने कहा कि अमित शाह के विरुद्ध ललन सिंह का ओछा बयान केंद्रीय मंत्री न पाने की हताशा है. वे तीन बार भाजपा की कृपा से सांसद बने. राज्यपाल कोटे से एमएलसी बने और विधानसभा चुनाव कभी लड़े नहीं. गृहमंत्री शाह के कद के आगे क्षेत्रीय दल जदयू के अध्यक्ष की कोई औकात नहीं है.

सुशील मोदी ने कहा, ललन सिंह तीन बार भाजपा की कृपा से एमपी बने.  2014 में अकेले लड़े तो एक लाख वोट से हार गए. ललन सिंह का जदयू में वही हश्र होगा जो  जार्ज, शरद, आरसीपी सिंह का हुआ?

सुशील मोदी ने कहा कि ललन सिंह 9 अगस्त के पहले तक आईआरसीटीसी घोटाले में लालू परिवार की संलिप्तता के सबूत दे रहे थे और जांच में तेजी लाने के लिए सीबीआई के सम्पर्क में थे, लेकिन अब एनडीए तोड़ने में सीबीआई की भूमिका का अनर्गल आरोप लगा रहे हैं. उन्होंने कहा कि आईआरसीटीसी घोटाले में 28 सितम्बर को आरोप तय होने वाले हैं और तेजस्वी यादव की जमानत भी उनकी धमकियों के कारण रद हो सकती है.

बिहार: नीतीश कुमार पर भड़के अमित शाह, कहा- PM बनने की लालसा में BJP को दिया धोखा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com